Ambala News | अंबाला। गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज,अंबाला छावनी के द्वारा आज 78वीं स्वतंत्रता दिवस बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। डॉ रोहित दत्त कॉलेज प्राचार्य ने विद्यार्थियों को अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी से निभाने के लिए प्रेरित किया, ताकि लोकतांत्रिक राष्ट्र को उपलब्धियों की और भी ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे जाति, लिंग, क्षेत्र और धर्म के पूर्वाग्रहों से परे एक जीवंत और समृद्ध भारत के निर्माण में योगदान दें, चाहे वह किसी भी पैमाने का हो।

इस अवसर पर छात्रों तथा एन सी सी कैडेट्स ने रैगिंग के खिलाफ रहने की शपथ भी ली। इसकी अध्यक्षता डॉ सीमा कंसल द्वारा की गई । वही दूसरी ओर आज एन सी सी गर्ल्स विंग्स इकाई के पांच कैडेट्स को रैंक प्रदान की गई। प्राचार्य ने कैडेट्स की सराहना की तथा भविष्य के लिए अनेक शुभकामनाए भी प्रदान की । कार्यक्रम को समृद्ध बनाते हुए, संगीत विभाग के छात्रों ने देशभक्ति की धुनों की भावपूर्ण प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें : Ambala News : पीकेआर जैन पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया