Ambala News : डीएवी पब्लिक स्कूल रिवरसाइड में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया

0
66
Ambala News : डीएवी पब्लिक स्कूल रिवरसाइड में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया
कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थी व स्टाफ।

Ambala News | अंबाला। डी.ए.वी पब्लिक स्कूल (रिवर साइड )में 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। प्रात: 8:00 बजे प्रधानाचार्या डॉ. सीमा दत्त के साथ विद्यालय के विद्यार्थी एवं शिक्षकगण एकत्रित हुए। प्रधानाचार्या ने ध्वजारोहण किया और छात्र परिषद व सभी शिक्षकों ने झंडे को सलामी दी। राष्ट्रगान की मधुर ध्वनि एवं वंदे मातरम के नारों से पूरा प्रांगण गूंज उठा।

इस विशेष अवसर पर वरुणा सदन के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें देश भक्ति गीत, नृत्य, भाषण व कविता गायन प्रमुख थे। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या डॉ. सीमा दत्त में सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी और शहीदों को नमन किया जिनके बलिदान से आज हमें यह शुभ दिन देखने को मिला है।

यह भी पढ़ें : Ambala News : एसए जैन विजय वल्लभ पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया