Ambala News | अंबाला। पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दुराना में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।इस शुभ अवसर पर कक्षा 12वीं तथा 10वीं कक्षा में प्रथम आने वाली बेटियों खुशी और मनीषा ने प्रधानाचार्या श्रीमती मनजीत कौर की उपस्थिति में एवं सरपंच व एसएमसी प्रधान , सदस्यों के साथ मिलकर ध्वजारोहण किया । तत्पश्चात एक पेड़ मां के नाम पर बेटी खुशी व मनीषा ने पौधा रोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित करने का संदेश दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुति दी गई ।

खुशी 12वीं कक्षा की छात्रा ने अपनी उपलब्धि के लिए प्रधानाचार्या एवं अध्यापकों का धन्यवाद किया तथा कहा कि आप सभी के मार्गदर्शन से ही मैं अच्छे अंक प्राप्त कर पाई ।बेटी खुशी व उसके माता-पिता को डीएसई से प्रशंसा पत्र प्राप्त हुआ।प्रधानाचार्या मनजीत कौर ने समागम में प्रशस्ति पत्र देकर खुशी व उसके माता-पिता को सम्मानित किया।

प्रधानाचार्या ने बेटी खुशी, मनीषा एवं अर्चना को मिशन बुनियाद में अच्छे अंक से पास होने वाली सभी बेटियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी ।उन्होंने सभागार में उपस्थित सभी को स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत बधाई दी। देश की अखंडता एवं प्रभुता को बनाए रखने की अपील की। इस अवसर पर स्टाफ मौजूद रहा।

यह भी पढ़ें : Ambala News : श्री यादव सभा ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

यह भी पढ़ें : Ambala News : द फर्स्ट स्टेप प्ले वे स्कूल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया

यह भी पढ़ें : Ambala News : रोटरी क्लब अंबाला इंडस्ट्रियल एरिया ने एन मेरी पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस मनाया