आज समाज डिजिटल, Ambala News: अंबाला की प्रसिद्ध योग शिक्षिका एकता डांग की नियमित तौर पर चल रही योगा की क्लास में महिलाओं ने जोश और उमंग से देशभक्ति के गीतों पर ठुमक लगाते तथा तिरंगे दुपट्टे को लहराते हुए योगा अभ्यास का लुफ्त उठाया।
नृत्य करवा कर योग आसनों का अभ्यास
तंदुरुस्ती एवं लचीलापन की वृद्धि का ध्यान रखते हुए योग शिक्षिका एकता डांग ने अत्यंत सरल और सहज तरीके से नृत्य करवा कर योग आसनों का अभ्यास करवाया। सभी महिलाओं ने प्रसन्न चित्त होकर देश प्रेम की उमंग में मगन हो डांस का आनंद लिया।
योगा अभ्यास का भाव सकारात्मक
योग शिक्षिका ने अपने वक्तव्य में बताया कि भविष्य में भी कक्षा की योगा प्रेमी महिलाओं को योगा के साथ साथ राष्ट्रीय त्योहारों से संबंधित मनोरंजन के साथ जोड़ा जाएगा। जिसका उद्देश्य है कि प्रसन्न चित्त होकर किए गए योगा अभ्यास का सीधा प्रभाव सकारात्मकता के रूप में शरीर के आंतरिक अंगों पर पड़ता है जो अत्यंत आवश्यक है। महिलाओं में विशेषकर मीनू वालिया निधि कपूर गुरप्रीत कौर रचना रस्तोगी भावना बोरा कुसुम जैन हरविंदर कौर गुंजन नामदेव मेघा भसीन उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले में नौवीं बार फहराया तिरंगा
ये भी पढ़ें : 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पानीपत में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने और रामचंद्र जांगड़ा ने फराया तिरंगा
ये भी पढ़ें : अमृत काल के पांच प्रण के आह्वान को पूरा करने का संकल्प लें प्रदेशवासी: मनोहर लाल
ये भी पढ़ें : हरियाणा में सुशासन से सेवा के संकल्प को निरंतर मजबूती मिली
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : रोहतक पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान