Ambala News : संशोधित मतदाता सूची के दृष्टिगत शनिवार 10 अगस्त तथा रविवार 11 अगस्त को विशेष शिविर लगाया जाएगा : डीसी

0
62
उन्होंने कहा कि जिला में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन कि और से तैयारियां पूरी कर ली गई है।
DC PARTH GUPTA

Ambala News | अंबाला। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि संशोधित मतदाता सूची के दृष्टिगत शनिवार 10 अगस्त तथा रविवार 11 अगस्त को विशेष शिविर लगाया जाएगा। इन तिथियों में बूथ लेवल अधिकारी विशेष रूप से पोलिंग स्टेशनों पर उपस्थित रहेंगे और लोगों के वोट बनाने का कार्य में सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि विशेष तिथियों 10 अगस्त और 11 अगस्त को सभी बीएलओ अपने-अपने बूथ पर बैठेंगे और वोट बनाने तथा काटने का काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि नई वोट बनाने के (1 जुलाई 2024 को आधार तिथि मानकर जो 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो) अलावा मतदाता सूची में संशोधन करने, नाम आदि की त्रुटि को ठीक करने, जिन मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है, उनकी वोट काटने या जिन्होंने स्थाई रूप से अपना निवास स्थान बदल लिया है तथा जिस परिवार के किसी सदस्य की वोट उसी बूथ में अपने परिवार से अलग हो गई है, उस मतदाता की वोट को परिवार के अन्य मतदाताओं के साथ करने से सम्बन्धित कार्य करेंगे।

उन्होंने बताया कि जिला अम्बाला की चार विधानसभा क्षेत्रों की ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशित की गई हैं और 16 अगस्त तक दावे व आपत्तियां का निपटान किया जाएगा तथा 27 अगस्त को मतदाता सूची अंतिम प्रकाशन होगा। उन्होंने बताया कि केवल वही व्यक्ति वोट डाल सकता है, जिसका नाम मतदाता सूची में शामिल है।

उन्होंने बताया कि वोट बनवाने के लिए फॉर्म-6, वोट कटवाने के लिए फॉर्म-7 तथा पता बदलवाने के लिए फॉर्म-8 भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल www.voterportal.eci.gov.in  तथा विभाग की वेबसाइट www.ceoharyana.gov.in पर उपलब्ध हैं। मतदाता सूचियों से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय अम्बाला के दूरभाष नम्बर 017-2979946 पर सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

यह भी पढ़ें : Ambala News : पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने दी कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट को सन्यास न लेने की राय

यह भी पढ़ें : Ambala News : नारी शक्ति, हरियाली व खुशियों का प्रतीक है हरियाली तीज का पर्व: अतुल महाजन