Ambala News | अंबाला। पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिहँ भोरिया ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव-2024 के मध्यनजर अन्तर्राज्जीय व जिला स्तरीय नाके लगाकर संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की गहनता से जाँच कर अम्बाला पुलिस द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है। विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, शान्तिपूर्वक करवाने के लिये कुल 34 नाके लगाए गए है जिसमें पंजाब, हिमाचल प्रदेश के अन्तर्राज्जीय, जिला स्तरीय, एसएसटी, एफएसटी नाके, दिन/रात्रि के निर्धारित किए गए है।

नाकों पर अम्बाला पुलिस के साथ पैरामिल्ट्री र्फोस के जवानों की तैनाती की गई है। पुलिस अधीक्षक अम्बाला के निदेर्शानुसार सभी प्रबन्धक थाना, चैकी ईन्चार्ज को अपने अपने थानाक्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा गश्त कर संदिग्ध व दंबग लोगों के फोटोग्राफ प्राप्त कर उन पर कड़ी नजर रखने व खुफिया तंत्र को गुप्त सूचना एकत्रित कर उच्चाधिकारियों से तालमेल बनाए रखने बारे हिदायत की गई है।

पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने कहा है कि हमारी प्राथमिकता स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव करवाना हैं। सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है विधानसभा चुनाव-2024 के दौरान लगी आचार सहिंता का उल्लघंन ना हो। यदि कोई भी व्यक्ति आचार संहिता का उल्लघन करता है तो सम्बन्धित धाराओं में मामला दर्ज कर उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाए।

आगामी विधानसभा चुनाव-2024 के मध्यनजर अम्बाला पुलिस द्वारा 16 अगस्त 2024 से अब तक 30 हजार 966 लिटर अवैध शराब, 04 किलो 946 ग्राम 132 मिलिग्राम मादक पदार्थ जिसमें अफीम, हैरोइन, नशाले कैप्सूल्ज व अन्य मादक पदार्थ, 02 देसी कट्टे व कारतूस भी बरामद किए जा चुके है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि विधानसभा चुनाव-2024 के दौरान किसी भी प्रकार का नशा बेचने वालों या दबंगई करने वालों की सूचना तुरन्त अपने नजदीकी थाना या पुलिस कंट्रोल रूम में दें। जिला में शान्ति, भाईचारा, शौहार्दपूर्ण माहौल, कानून एवम व्यवस्था बनाए रखना हम सब का सर्वप्रथम कत्र्तव्य हेै। अम्बाला पुलिस आपकी सेवा, सुरक्षा व सहयोग के लिए सदैव तत्पर है।

यह भी पढ़ें : Ambala News : एसडी गर्ल्स हाई स्कूल में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम आयोजित