अंबाला। एडीसी अपराजिता ने कहा कि समाधान शिविर मे आमजन की समस्याओ का प्राथमिकता से समाधान किया जाता है। सरकार ने समाधान शिविर जनता की समस्याओ का त्वरित निवारण करने की दिशा मे एक अनूठा एवं सार्थक कदम उठाया है। इसी कडी मे गुरूवार को डीसी कोर्टरूम मे समाधान शिविर लगाया गया जिसकी अध्यक्षता करते हुए एडीसी अपराजिता ने आमजन की सुमस्याओं को सुना और अधिकांश मामलो का मौके पर ही समाधान करवाया। एडीसी अपराजिता ने बताया कि समाधान शिविर लोगो की समस्याओ के त्वरित समाधान करने के उदेश्य से जिले मे जिलास्तर व उपमण्डल स्तर पर प्रत्येक कार्यदिवस मे सुबह 9 बजे से 11 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। उन्होने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह समाधान शिविर मे लोगो की शिकायतों/समस्याओं को गम्भीरता से ले और उनका समाधान तय समय मे समयबद्ध होकर करवाना सुनिश्चत करें। बता दे कि बुधवार को जिले के समाधान शिविर मे कुल 31 शिकायते आई जिनमे से 24 शिकायतो का तत्काल निदान कर दिया गया। और शेष 7 शिकायतो को संम्बंधित विभाग को सौंप कर उन्हें मामलो की जांच कर जल्द समाधान करने के निर्देश दिए गए।
पीला कार्ड बनवाने पर हरियाणा सरकार का किया आभार व्यक्त
गांव धुरकडा निवासी नादर राम ने बताया कि वह राशन कार्ड संबंधी समस्या को लेकर समाधान शिविर मे पहुंचा था। एडीसी ने मेरी समस्या को बडे ही ध्यानपूर्वक सुना और साथ ही मेरा समाधान करने के निर्देश दिए और मेरा पीला कार्ड बन गया। इसके लिए मै जिला प्रशासन व हरियाणा सरकार का आभार व्यक्त करता हूॅ। इस मौके पर एसडीएम दर्शन कुमार, डीएसपी सुरेश कुमार, जिला कष्ट निवारण समिति सदस्य साहब सिंह मोहडी,साथ-साथ अन्य संबधित विभागो के अधिकारीगण मौजूद रहे।