Ambala News | अंबाला। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने मंगलवार को चण्डीगढ से आयोजित वीसी के माध्यम से उपायुक्तों व अन्य सम्बन्धित के  साथ विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत किए जा रहे कार्यों एवं तैयारियों बारे समीक्षा करते हुए चुनाव के सफलतापूर्वक आयोजन बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने वीसी के दौरान एंजैडे के तहत ईवीएम मशीनों की प्रथम रैंडामाईजेशन बारे, बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर 12 डी फार्म के तहत किए जा रहे कार्यों बारे, स्वीप गतिविधियों बारे, नोमिनेशन प्रोसैस बारे, ऐपीक कार्ड के वितरण बारे, वनरेबल व क्रीटिकल बूथों बारे, डिस्ट्रीक इलैक्शन मैनेजमैंट प्लान बारे व डिस्ट्रीक इलैक्शन कम्यूनिकेशन प्लान के साथ-साथ अन्य बिंदुओं बारे समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के तहत आयोग की हिदायतों की शत प्रतिशत पालना सुनिश्चित होनी चाहिए। इस दौरान उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों से डिस्ट्रीक इलैक्शन प्लान, डिस्ट्रीक कम्यूनिकेशन प्लान व काउंटिग सैंटरों की सूची बारे भी जानकारी लेते हुए उन्हें यह सूची भी मुख्यालय भिजवाने बारे कहा। उन्होंने सभी सम्बन्धित आर.ओ. व अन्य को निर्देश दिए कि पूरी निष्ठा, निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ आयोग की हिदायतो की पालना करवाते हुए चुनाव का सफलतापूर्वक आयोजन करवाना है।

उन्होने यह भी कहा कि जिला व इंटर स्टेट जो नाके लगाए गये हैं, वहां पर भी यह सुनिश्चित करना है कि अवैध गतिविधियां जैसे अवैध शराब, जरूरत से ज्यादा कैश या अन्य किसी प्रकार की गतिविधियां न हो। नाकों पर चैकिंग सुनिश्चित होनी चाहिए। वीसी के दौरान उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों बारे मुख्य निर्वाचन अधिकारी को विस्तार से जानकारी दी।

उन्होने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को आश्वस्त किया कि वीसी के दौरान जो दिशा-निर्देश मिले है उनकी अनुपालना के तहत सभी कार्यों को किया जायेगा। वीसी के उपरांत उपायुक्त ने सम्बन्धित आर.ओ. व अन्य को स्पष्ट किया कि वीसी में जो दिशा-निर्देश मिले है उसकी अनुपालना के तहत सभी कार्य समयबद्ध तरीके से होने सुनिश्चित होने चाहिए। उन्होने यह भी कहा कि नोमिनेशन प्रक्रिया के तहत जो आवश्यक कार्य एवं प्रबंध किए जाने है वह भी समय रहते होने चाहिए।

इस मौके पर एसीयूटी रवि मीणा, आर.ओ. एवं एसडीएम दर्शन कुमार, आर.ओ. एवं एसडीएम सतिन्द्र सिवाच, आर.ओ. एवं एसडीएम अश्वनी मलिक, आर.ओ. एवं एसडीएम शाश्वत सांगवान, नगराधीश पूजा कुमारी, जिला चुनाव तहसीलदार संदीप कुमार, डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार के साथ-साथ अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : नागरिक अस्पताल में विश्व ओरल हेल्थ दिवस मनाया

यह भी पढ़ें : Ambala News : 8 सितंबर से प्रारंभ होंगे जैन समाज के दसलक्षण पर्व : अभय जैन

यह भी पढ़ें : Ambala News : मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार