- भाजपा सरकार ने पिछले दस वर्षों में हजारों करोड़ रुपए की लागत से विकास परियोजनाओं की सौगात जनता को देने का काम किया: कंवर पाल
Ambala News | अंबाला। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कंवर पाल ने कहा कि पूरे हरियाणा में समान रूप से बिना किसी भेदभाव के विकास कार्यों को निंरतरता में करवाने का काम किया जा रहा है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने पंचकूला से 3400 करोड़ रुपये की लागत से 600 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास कर जनता को इसकी सौगात देने का काम किया है।
इसी कड़ी में जिला अम्बाला में लगभग 143 करोड़ रुपये की लागत की 63 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास शामिल है। कृषि मंत्री पंचायत भवन अम्बाला शहर के सभागार में इन विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास के उपरांत उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। यहां पंहुचने पर उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया।
पंचकूला से आयोजित वी.सी. के माध्यम से मुख्यमंत्री ने अपना शुभ संदेश प्रदेशवासियों को दिया, जिसे सभी ने देखा व सुना। कृषि मंत्री कंवर पाल ने इस मौके पर कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले दस वर्षों में हजारों करोड़ रुपये की लागत से विकास परियोजनाओं की सौगात जनता को देने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प अनुसार सबका साथ-सबका विकास और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मूल मंत्री हरियाणा एक-हरियाणवी एक के भाव के साथ मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह इसे आत्मसात करते हुए निरंतरता में हरियाणा में विकास कार्यों को करवाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में हर घर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
इस यात्रा का उद्देश्य लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत करना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार विश्व का कल्याण करने के उद्देश्य से कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को हमें मिलकर पूरा करना है।
विकास तभी सही मायने में सम्पूर्ण माना जाएगा जब पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक इस लाभ मिले। कृषि मंत्री ने इस मौके पर उपस्थित सभी को एक पेड़ मां के नाम के संकल्प के तहत अधिक से अधिक पौधे लगाकार उनका संरक्षण करने के लिये भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि धरती पर जितने अधिक से अधिक पौधे लगेंगे, धरा उतनी ही हरी भरी होगी।
इन विकास कार्यों का हुआ उद्घाटन व शिलान्यास
कृषि मंत्री कंवर पाल की अध्यक्षता में पंचायत भवन अम्बाला शहर में आयोजित कार्यक्रम में उपस्वास्थ्य केन्द्र रायवाली व बनौंदी के भवन का शिलान्यास, गांव डेरा में 33 केवी सबस्टेशन का शिलान्यास, मुलाना विधानसभा क्षेत्र में 52.185 किलोमीटर लम्बी 26 सडकों का चौड़ा व सुदृढ़ीकरण का उद्घाटन, शहाबाद-बराड़ा-काला अम्ब सडक (राजमार्ग ) के तहत सडक के सुदृढ़ीकरण का शिलान्यास, गांव तेपला से समलहेड़ी से सडक को चौड़ा व सुदृढ़ीकरण का उद्घाटन, गांव मुलाना में राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनो तरफ बस क्यू शेल्टर का शिलान्यास, मुलाना में ब्लॉक पब्लिक हैल्थ यूनिट के भवन का शिलान्यास, अम्बाला शहर में नवनिर्मित 20 बेडिड वार्ड के भवन का उद्घाटन, नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के तहत 107.35 किलोमीटर लम्बी सडक का चौड़ा व सुदृढ़ीकरण का शिलान्यास, नारायणगढ़-रायपुरानी राज्य राजमार्ग के तहत सडक के सुदृढ़ीकरण का शिलान्यास, प्राथमकि स्वास्थ्य केन्द्र चाणसौली के भवन का शिलान्यास, नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 50.59 किलोमीटर 23 सडकों के सुदृढ़ीकरण का उद्घाटन, सढ़ौरा-नारायणगढ़ राजमार्ग के तहत सडक के सुदृढ़ीकरण का उद्घाटन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अम्बली के भवन का उद्घाटन, सिंचाई व जल संसाधन विभाग हरियाणा के तहत गांव भुन्नी में टांगरी नदी के बांध पर गेट संरचना का उद्घाटन, सिंचाई व जल संसाधन विभाग हरियाणा के तहत गांव मच्छौंडा में भूमिगत पाईप लाइन व नाले का उद्घाटन, गांव गेलड़ी में मारकंडा नदी के बांध पर गेट संरचना का शिलान्यास, गांव बब्याल में टांगरी नदी के बांध पर आटफाल सरंचना का उद्घाटन, नगर परिषद अम्बाला सदर की नवनिर्मित 33 सडकों का उद्घाटन व अन्य विकास कार्य शामिल हैं।
इस मौके पर उपायुक्त पार्थ गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता, भाजपा जिला प्रधान मनदीप राणा, एसडीएम दर्शन कुमार, एसडीएम सतिन्द्र सिवाच, नगराधीश विश्वजीत सिंह, डिप्टी सीईओ विशाल पराशर, अधीक्षक अभियंता नवनीत नैन, अधीक्षक अभियंता ए.के. रघुवंशी, जीएम रोडवेज अश्वनी डोगरा, डीडीपीओ दिनेश शर्मा, उपनिदेशक कृषि डा. जसविन्द्र सैनी, सिविल सर्जन डा. राकेश सहल, भाजपा नेता अनुभव अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Ambala News : एसडी कॉलेज में फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन, एसडीएम ने ध्वजारोहण किया
यह भी पढ़ें : Barara News : तिरंगे के बिना देश का अस्तित्व नहीं है : मंत्री कंवरपाल