Ambala News : अंबाला में भी तीन नए कानूनों का अमल हुआ शुरू

0
35
Ambala News : अंबाला में भी तीन नए कानूनों का अमल हुआ शुरू
  • अंबाला के डीसी डॉ. शालीन ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत आदेश किए जारी

Ambala News | अंबाला। देशभर में 1 जुलाई से तीन नए आपराधिक कानून लागू हो गए हैं। अम्बाला जिला में भी इन कानूनों का अमल शुरू हो गया है। इसके तहत अम्बाला के डीसी डॉ. शालीन ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की स्कूल परीक्षाओं को लेकर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (2023) की धारा 163 लगाई है। जिलाधीश एवं डीसी डॉ. शालीन ने कहा कि हरियाणा शिक्षा बोर्ड की सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी की परीक्षाओं का आयोजन 3 जुलाई से 11 जुलाई 2024 तक अम्बाला जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया जाएगा। यह परीक्षाएं दोपहर 2.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक आयोजित की जाएगी।

जिलाधीश डॉ. शालीन ने जारी आदेशों में कहा है कि परीक्षा के दौरान कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा परीक्षाओं का सुचारू रूप से संचालन करवाने के लिए सभी परीक्षा केंद्रो के आसपास 200 मीटर की परिधि में धारा 163 लगाने के आदेश जारी किए है। यह आदेश 3 जुलाई से 11 जुलाई 2024 तक दोपहर 1.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक जारी रहेंगे।उन्होंने कहा कि इस समय अवधि के दौरान किसी भी व्यक्ति को परीक्षा केन्द्र की 200 मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार का हथियार, मोबाईल फोन, वाई-फाई यंत्र ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

इतना ही नहीं परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटो स्टेट की मशीन भी बंद रखी जाएंगी। इन आदेशों की अवहेलना करने पर आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। बता दें कि पहले धारा-144 लागू की जाती थी लेकिन अब नए कानून लागू होने के बाद भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (2023) की धारा 163 के तहत आदेश जारी किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : 10000 का इनामी नशीली दवाइयों का सप्लायर चढ़ा हरियाणा नारकोटिक्स के हत्थे

यह भी पढ़ें : Ambala News : Rahul Gandhi को नतमस्तक होकर सदन में माफी मांगनी चाहिए : Anil Vij

यह भी पढ़ें : Ambala News : आदेश में एंडोवास्क्यूलर विधि द्वारा पेट की नाड़ी फटने का किया सफल इलाज

यह भी पढ़ें :  Ambala News : शिव सेना हिन्द के प्रवक्ता व पंजाब प्रभारी बने दीपक शांडिल्य

यह भी पढ़ें : Ambala News : जीएमएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रोहित दत्त ने मलेशिया एवं इंडोनेशिया के चार विश्वविद्यालयों का शैक्षणिक दौरा किया

यह भी पढ़ें : Ambala News : रोटरी कल्ब अंबाला इंडस्ट्रियल एरिया ने प्लास्टिक मुक्त अभियान का किया आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : इनरव्हील क्लब अंबाला ने भिन्न-भिन्न स्थानों पर लगाए पौधे

यह भी पढ़ें : Ambala News : रोटरी कल्ब अंबाला 2024-25 का कार्यकाल शुरू

यह भी पढ़ें : Kurukshetra News : डॉ. परमजीत कौर सिद्धू को मिलेगा जगीर कौर संधू पुरस्कार

यह भी पढ़ें : Ambala News : डॉ. समिधा शर्मा ने वर्षा ऋतु की दिनचर्या व ऋतुचर्या के बारे में बताया

यह भी पढ़ें : Ambala News : नारायणगढ़ में पांच दिवसीय मधुमेह योग शिविर जारी

SHARE