Ambala News : Idrish Foundation ने मनाया 7वां स्थापना दिवस

0
170
Ambala News : Idrish Foundation ने मनाया 7वां स्थापना दिवस
इद्रीश फाउंडेशन के 7वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित मुख्यातिथि व बच्चे।

Ambala News | Idrish Foundation | अंबाला। इद्रीश फाउंडेशन का 7वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस खास मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी क्लब के अध्यक्ष दिनेश सेठी, सचिव गणेश सभरवाल, रोटरी एक्जीक्यूटिव सचिव संदीप, जे.एन. अरोड़ा जी, डॉ. विनय कुमार मल्होत्रा और प्रीत कंप्यूटर की सुखजीत कौर मौजूद रहे।

उन्होंने बच्चों और फाउंडेशन के सभी सदस्यों को अपना प्यार और आशीर्वाद दिया और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर को और खास बनाने के लिए केक कटिंग कर इस दिन को उत्साह पूर्वक मनाया गया।

2015 से जरुरतमंद बच्चों को शिक्षित करने का कार्य कर रहा इद्रीश फाउंडेशन

इद्रीश फाउंडेशन 2015 से अंबाला में जरूरतमंद बच्चों को शिक्षित करने का कार्य कर रहा है। जिसका पंजीकरण 17 सितंबर 2017 को हुआ। इसकी शुरूआत गांधी ग्राउंड में झुग्गी बस्तियों के 25 बच्चों को पढ़ाने से हुई थी। इसके बाद मूर्ति बनाने वाले परिवारों के बच्चों को शिक्षा दी गई और उनका दाखिला स्कूल में करवाया गया।

धीरे-धीरे फाउंडेशन ने फुटबॉल चौक, जाटव धर्मशाला और टांगरी जैसे इलाकों में 2020 तक कई क्षेत्रों में इवनिंग क्लास प्रोजेक्ट शुरू किया। कोविड के बाद संस्था का कार्य और तेज हुआ और पहले क्षेत्र टांगरी महेश नगर में प्रोफेसर विनय मल्होत्रा और रोटरी क्लब ऑफ अंबाला के सहयोग से शिक्षक और कक्षा प्रदान की गई।

अंबाला सिटी में इनरव्हील क्लब के सहयोग से और कच्चा बाजार के बच्चों के लिए शिक्षा की पहल की गई जिसमें दानदाता दिनेश आहूजा ने भी मदद की।

40 से ज्यादा वॉलंटियर्स जुड़े फाउंडेशन में सेवाएं दे रहे

अब तक, इद्रीश फाउंडेशन के इवनिंग क्लास प्रोजेक्ट में लगभग 300 बच्चे और प्रोजेक्ट केयर में 32 बच्चे जुड़ चुके हैं। वर्तमान में फाउंडेशन में 40 से अधिक सक्रिय और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े वॉलंटियर्स हैं, जिनमें प्रमुख नीलिमा, वंदना कौशल, पंकज, तरुण अग्रवाल, अभिषेक चौहान, अमनदीप कोशिश, दीक्षा शर्मा, उदय, प्राची, करिश्मा, नीरज, सुकरिती, जसकीरत और कृतिका शामिल हैं।

ये सभी निस्वार्थ भाव से सेवा में लगे रहते हैं, दिन-रात बच्चों की मदद करने का प्रयास करते हैं। इस स्थापना दिवस को फाउंडेशन के सभी बच्चों, सदस्यों और मार्गदर्शकों को समर्पित किया गया। इस मौके पर संस्था के सभी बच्चों ने यह प्रण लिया कि वे समाज सेवा में इसी तरह निस्वार्थ भाव से लगे रहेंगे और आने वाले समय में नए प्रोजेक्ट्स के जरिए अधिक से अधिक बच्चों तक शिक्षा पहुंचाने का प्रयास करेंगे।

जल्द इवनिंग स्कूल प्रोजेक्ट किया जाएगा शुरू : वंदना

संस्था की कोऑर्डिनेटर और वॉयस प्रेसिडेंट, वंदना ने बताया कि फाउंडेशन जल्द ही ‘इवनिंग स्कूल प्रोजेक्ट’ शुरू करेगा, जिसमें हर तबके के बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी।

उन्होंने कहा, “हमारी फाउंडर का मानना है कि शिक्षा 5-स्टार होटल में बिकने वाले पानी के बोतल की तरह महंगी नहीं होनी चाहिए जिसे हर कोई खरीद न पाए बल्कि यह मंदिर के प्रसाद की तरह मुफ्त और बिना किसी भेदभाव के सबको मिलनी चाहिए।”

संस्था की अध्यक्ष, नीलिमा ने सभी मेंटर्स और वॉलंटियर्स का धन्यवाद किया और कहा, “आज हम जहां भी हैं, वह आप सभी के सहयोग और समर्पण से ही संभव हुआ है।

यह भी पढ़ें : Ambala News : गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक में रक्तदान शिविर आयोजित