Ambala News : Anil Vij के नेतृत्व में सैकड़ों युवा भाजपा में शामिल

0
208
Ambala News : Anil Vij के नेतृत्व में सैकड़ों युवा भाजपा में शामिल
Ambala News : भाजपा में शामिल होने वालों को पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत करते हुए अनिल विज
  • सुंदर नगर से कांग्रेस यूथ प्रधान के नेतृत्व में युवाओं ने ज्वाइन की भाजपा

Ambala News | अंबाला। हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर लगातार विभिन्न दलों को छोड़ लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं। इसी क्रम में अंबाला के सुंदर नगर से कांग्रेस के यूथ प्रधान मंगल पांडे टिंकू की अध्यक्षता में सैकड़ों युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा।

पूर्व मंत्री अनिल विज ने अंबाला के भारतीय जनता पार्टी के निकलसन रोड स्थित चुनावी कार्यालय में सभी युवाओं को पार्टी के पटके पहनाते हुए उनका पार्टी में स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा नेता प्रमोद लक्की, सन्नी तुली सहित अन्य मौजूद रहे।

इन युवाओं ने भाजपा का दामन थामा

भाजपा में कांग्रेस के यूथ प्रधान मंगल पांडे टिंकू के नेतृत्व में सैकड़ों युवा भाजपा में शामिल हुए। इनमें राजेश कुमार, संजय, सुरेश, रजनीश, सन्नी, बॉबी, केशव, ऋषभ, देव, मनीष, आर्यन, अभिषेक, पूर्व, शुभम, देव कुमार, शरद सहित अन्य भाजपा में शामिल हुए।

केजरीवाल पर अनिल विज का तंज, बहुत देर कर दी अकल आते-आते

वहीं, पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा इस्तीफा देने के बयान पर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि बहुत देर कर दी अकल आते-आते, जिस दिन उन पर आरोप लगे थे और उन्हें जेल में डाला गया था तथा कोर्ट ने भी टिप्पणी की थी, उसी दिन केजरीवाल को त्यागपत्र दे देना चाहिए था।

अब क्योंकि इन्हें कंडीशनल बेल मिली है कि यह बतौर मुख्यमंत्री काम नहीं कर सकते, न ही सीएम की कुर्सी पर बैठ सकते है इसलिए यह लोगों में शहीद बनने के लिए इस प्रकार का प्रपंच कर रहे हैं।

चुनाव प्रचार में मैं जहां-जहां जा रहा हूं, वहां लोग मेरे द्वारा करवाए गए कामों को गिनवा रहे हैं : अनिल विज

चुनाव प्रचार के दौरान जनता का रिस्पांस मिलने के प्रश्न पर पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा कि आज से पहले कभी इतना रिस्पांस नहीं मिला जितना इस बार मिला है। वह जहां-जहां जा रहे है, लोग खड़े होकर उनके द्वारा करवाए गए कामों को गिनवा रहे हैं। लोगों को तो काम करने वाला चाहिए, लोगों को गुब्बारे बेचने वाला नहीं चाहिए।

यह भी पढ़ें : Ambala News : विधानसभा आम चुनाव के लिए 968 बूथ बनाए : डीसी

यह भी पढ़ें : Ambala News : सोहन लाल डीएवी कॉलेज में हिंदी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

यह भी पढ़ें : Ambala News : कबीर बना वॉइस ऑफ अंबाला