Ambala News : चित्रा सरवारा की मौजूदगी में सैकड़ों ने ज्वाइन की कांग्रेस

0
144
Ambala News : चित्रा सरवारा की मौजूदगी में सैकड़ों ने ज्वाइन की कांग्रेस
Ambala News : चित्रा सरवारा की मौजूदगी में सैकड़ों ने ज्वाइन की कांग्रेस
  • प्राथमिकता के आधार पर बेरोज़गारी की समस्या का होगा समाधान:-चित्रा सरवारा

Ambala News | अम्बाला छावनी | चुनाव आचार संहिता लागू होते ही कांग्रेस के विरोधी दलों में भगदड़ मच गई इसी सिलसिले में कई पार्टियों के लोगों व युवाओं ने हरियाणा कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री चित्रा सरवारा की अध्यक्षता में महेश नगर में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की चित्रा ने सभी साथियो व युवाओ को पार्टी में पटका पहनाकर उनका स्वागत भी किया व उनको भरोसा दिलाया की उनके मान-सम्मान में कोई कमी नही आने देगी।

इस दौरान उन्होंने सभी युवाओं व साथियों को पार्टी में पूरा मान सम्मान देने के साथ उन्हें हर संभव रोज़गार उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा की कांग्रेस पार्टी युवाओं से ऐसा कोई भी झूठा वायदा नहीं करेगी जिसे वह सत्ता में आने पर पूरा न कर पाए। उन्होंने कहा की इस भाजपा सरकार में न युवाओ को रोज़गार ना ही व्यापारी को व्यापार मिला रोजगार ठप्प पड़े है।

चित्रा ने पार्टी में शामिल साथियों व युवाओ को संबोधित करते हुए कहा की भाजपा ने अपने दस साल के कार्यकाल में युवाओं के साथ धोखा किया है। उन्होंने कहा की सत्ता में आने से पहले प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने हर साल देश में दो करोड युवाओं को रोज़गार देने की बात कही थी। मगर उनका ये वायदा जुमला साबित हुआ। उन्होंने कहा की देश व प्रदेश में बेरोज़गारी की स्थिति बेहद खराब है।

नौकरियों के लिए युवाओं को ठोकरे खानी पड़ रही हैं। रोज़गार के लिए युवाओं को विदेशों की ओर पलायन करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए चित्रा ने कहा की इस सरकार ने तो बेरोज़गारी के मामले में नया इतिहास रचकर प्रदेश को बेरोज़गारी में नम्बर वन बना दिया है। उन्होंने कहा की अपराध में भी प्रदेश नम्बर एक हो चूका है।उन्होंने कहा की कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद युवाओं की हर समस्या का समाधान होगा। रोज़गार के पर्याप्त संसाधन उपलब्ध करवाए जाएंगे।

उन्होंने पार्टी में शामिल सभी युवाओं को पुरजोर तरीके से पार्टी की नीतियों का प्रचार करने का आवाहन भी किया। कांग्रेस पार्टी जॉइन करने वालो में मुख्य रूप से ओमप्रकाश आजाद,विजय धीमान,भूपिंदर जयपाल,गोल्डी कुमार,रोमी धीमान,रिंकू कुमार,चरणजीत,राजेश मेहंदीरत्ता,राजिंदर कुमार,विनोद रज्जनवाल,धीरज भटनागर,पम्मी जी,सतपाल अरोड़ा,रामदास जी,हरबंस जी,राजपाल जी,विजय,नवीन शर्मा,रमेश शुक्ला,सुखबीर दहिया,अनिल बंसल,पवन अरोड़ा,जसबीर जी,सुखबीर दहिया जी,गुलशन कुमार,अश्वनी गोयल जी,नवीन शर्मा,रमेश शुक्ला इत्यादि साथ रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : चुनाव प्रचार सामग्री पर प्रिंटिंग प्रेस का नाम अंकित होना जरूरी : डीसी