Ambala News : पूर्व गृह मंत्री अनिल विज के नामांकन रोड शो में उमड़ा जन-सैलाब

0
250
Ambala News : पूर्व गृह मंत्री अनिल विज के नामांकन रोड शो में उमड़ा जन-सैलाब
अनिल विज अपना नामांकन पत्र भरते हुए।

Ambala News | अंबाला। हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अम्बाला छावनी विधानसभा से आज अपना नामांकन पत्र भरा। नामांकन से पहले रोड शो में अम्बाला छावनी का पूरा जन-सैलाब उमड़ पड़ा और अनिल विज जिंदाबाद के नारों से पूरी अम्बाला छावनी गूंज उठी।

गौरतलब है कि रोड शो में उमड़ी भारी भीड़ व लोगों में उनके प्रति उत्साह उनकी विजय पताका को अभी से तय कर रहा है। नामांकन रोड शो से पहले पूर्व मंत्री अनिल विज के शास्त्री कालोनी स्थित आवास पर हवन हुआ जिसके उपरांत वह सीधा गांधी ग्राउंड में हजारों कार्यकतार्ओं के बीच पहुंचे, जहां ढोल-नगाड़ों की थाप पर उनका जोरदार स्वागत किया गया।

उनके गांधी ग्राउंड में पहुंचते ही नामांकन रोड शो प्रारंभ हुआ जोकि गांधी ग्राउंड से जगाधरी रोड, निकलसन रोड, सदर चौक, डीसी रोड, विजय रतन चौक, रेलवे रोड, फुटबाल चौक होते हुए अग्रवाल धर्मशाला पर संपन्न हुआ। वहीं, रोड शो के उपरांत पूर्व मंत्री अनिल विज स्टाफ रोड स्थित लघु सचिवालय में पहुंचे, जहां निर्वाचन अधिकारी को उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

जैसा उत्साह आज देखने को मिला, उससे इस बार पहले से कई ज्यादा मतों से जनता विजयी कराएगी : पूर्व मंत्री अनिल विज

रोड शो में लोगों अभिनदंन करते अनिल विज।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी की जनता बहुत ही समझदार और विवेकपूर्वक है जिसने मेरे जैसे साधारण व्यक्ति को अम्बाला छावनी से छह बार विजयी कराया है। जिस प्रकार आज नामांकन के दिन पूरी अम्बाला छावनी में उत्साह देखने को मिला है उससे इस बार भी पहले से कई ज्यादा मतों से अम्बाला छावनी की जनता विजयी कराएगी।

पूर्व मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस की लिस्ट जारी नहीं होने के प्रश्न पर पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस धड़ों का समूह है, जिस दिन से चुनाव आयोग ने चुनाव घोषित किए है उस दिन से वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। कांग्रेस में एक दूसरे को चित करने व नीचा दिखाने की लड़ाई चल रही है और यह किस अंजाम तक पहुंचेगी वो जनता जानती है।
हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे

पूर्व मंत्री अनिल विज के नामांकन रोड शो में भाजपा नेता जसबीर सिंह जस्सी, ललित चौधरी, ओम सहगल, सोम चोपड़ा, संजीव सोनी, किरणपाल चौहान, विजेंद्र चौहान, कपिल विज, राजेंद्र विज, शुभम विज, बीएस बिंद्रा, नरेंद्र राणा, राम बाबू यादव, फकीरचंद सैनी, श्याम सुंदर अरोड़ा, अजय बवेजा, सुदर्शन सिंह सहगल, पुनीत सरपाल, बलकेश वत्स, आशीष अग्रवाल, संजीव वालिया, शैलेंद्र खन्ना शैली, लक्की सहगल, हैप्पी धीर, इकबार ढांडा, विजय कुमार, रवि जाट, पुष्पा वैश, वीणा शर्मा, रेण भामर के अलावा हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : हरियाणा के दूसरे सर्कल भी उतरे अंबाला के समर्थन में

यह भी पढ़ें : Ambala News : एनएसएस स्वयंसेवकों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

यह भी पढ़ें : Ambala News : जीएमएन कॉलेज में “मीडिया में करियर के अवसर” विषय पर विस्तृत व्याख्यान का हुआ सफल आयोजन