Ambala News : इंटर कॉलेज हॉकी प्रतियोगिता विजेता टीम को एचएसजीएमसी के सदस्यों ने किया प्रोत्साहित

0
82
Ambala News : इंटर कॉलेज हॉकी प्रतियोगिता विजेता टीम को एचएसजीएमसी के सदस्यों ने किया प्रोत्साहित
विजेता हॉकी टीम के सदस्यों को प्रोत्साहित करते हरियाणा कमेटी के वरिष्ठ उपप्रधान सुदर्शन सिंह, कार्यकारिणी समिति मैंबर टीपी सिंह व शिक्षा विभाग के निदेशक डा. अरविंदर सिंह चावला।

Ambala News | अंबाला। कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी कॉलेज द्वारा करवाई गई इंटर कॉलेज हॉकी प्रतियोगिता की विजेता बनी श्री गुरु हरकृष्ण साहिब खालसा कॉलेज पंजोखरा साहिब के खिलाडिय़ों को हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया।

संस्था के वरिष्ठ उपप्रधान सुदर्शन सिंह सहगल, कार्यकारिणी समिति मैंबर टीपी सिंह व शिक्षा विभाग के निदेशक डा. अरविंदर सिंह चावला, एडिशनल सैकेटरी कुलदीप सिंह भानोखेड़ी ने 51 हजार रुपये की राशि एवं टै्रक सूट देकर प्रोत्साहित करते हुए उनका मार्गदर्शन किया।

वरिष्ठ उपप्रधान सुदर्शन सिंह सहगल ने कहा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी ने सेवा संभाल के बाद शिक्षण संस्थानों के उत्थान के लिए कारगर कदम उठाए गए हैं। इसके सार्थक परिणाम मिलने शुरू हो गए। प्रधान जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध के कुशल नेतृत्व में संस्था के शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों को अलग-अलग प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है।

विद्यार्थियों की प्रतिभा में निखार लाने के लिए भी सार्थक कदम उठाए जा रहे हैं, जिसका परिणाम हमें कॉलेज की टीम द्वारा हॉकी प्रतियोगिता विजेता बनने के रूप में मिला है। कार्यकारिणी समिति मैंबर टीपी सिंह ने कहा कि संस्था द्वारा स्कूल कॉलेजों में शिक्षा स्तर उठाने के साथ-साथ अन्य गतिविधियों को ध्यान में रख कर कार्य किया जा रहा है।

जहां स्कूल कॉलेजों में हरियाली पर ध्यान दिया जा रहा है, वहीं अलग-अलग प्रतिस्पार्धाएं करवा कर विद्यार्थियों की प्रतिभा में ओर भी निखार लाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जा रही है।

इस सम्मान समारोह में वाइस प्रिंसीपल डा. रामकुमार सैनी की तरफ से अतिथियों का स्वागत किया गया, जबकि मंच का संचालन प्रोफेसर प्रवीण कौर द्वारा किया गया। इस मौके पर शारीरिक शिक्षा के प्रोफेसर मनीषा, कालेज प्रधानाचार्य डा. सुखदेव सिंह, प्रोफेसर डा. नीना कौशिक, प्रोफेसर जगजोत कौर सहित अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Mullana News : मुलाना विधायक पूजा विधानसभा में पैनल ऑफ चेयरपर्सन की सूची में शामिल