Ambala News : एसडी कालेज में गृह विज्ञान विभाग, वुमेन सेल, रोट्रैक्ट क्लब, यूथ रेड क्रॉस व इनर व्हील क्लब अंतराष्ट्रीय बुजुर्ग लोग दिवस मनाया

0
128
Home Science Department, Women Cell, Rotaract Club, Youth Red Cross and Inner Wheel Club celebrated International Older Persons Day in SD College
स्टूडेट्स व स्टाफ बुजुर्गों के साथ।

(Ambala News) अंबाला। सनातन धर्म अंबाला छावनी में गृह विज्ञान विभाग , वुमेन सेल , रोट्रैक्ट क्लब, यूथ रेड क्रॉस व इनर व्हील क्लब द्वारा वृद्धाश्रम “अपना घर ” में “अंतराष्ट्रीय बुजुर्ग लोग दिवस ” मनाया गया ।इस कार्यक्रम का आयोजन प्रो. कवलीन भारेज् व डॉ. रिचा सांगवान द्वारा करवाया गया ।अपने घर के मेनेजर मनोज जी ने बताया कि बच्चों के वृद्धाश्रम में लाने का मकसद बुजुर्गों के प्रति आदर सम्मान पैदा करना हैं।

अपने घर में कुल 18 बुजुर्ग रहते है जिनमें ज्यादातर 80 साल की उम्र के बुजुर्ग है । बुजुर्गों का समय- समय पर मेडिकल चेकअप भी करवाया जाता हैं तथा सरकार द्वारा हर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती है । जनसंपर्क अधिकारी संजीव कुमार ने बताया बच्चों ने वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों से बातचीत की ।

वहाँ पर बुजुर्गों के लिए अच्छा भोजन, ए.सी. , पंखे, कपड़े सभी वस्तुएँ सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाती है बच्चों द्वारा बुजुर्गों को फल, कपड़े आदि बांटे गए । इसमें कुल 34 बच्चो की भागीदारी रही । कॉलेज के प्रचार्य डॉ. राजेंद्र सिंह जी ने ऐसे कार्यक्रम करवाते रहने के लिए प्रोत्साहित किया व बुजुर्गों की सेवा करने के लिए कहा ।

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : चुनावी नतीजों से पहले लोहारू में हलवाईयों ने तैयार करने शुरू किए लड्डू