Ambala News : सनातन धर्म कॉलेज की गृह विज्ञान संघ ने महिला सैल के सहयोग से मानसून में त्वचा की देखभाल पर चर्चा का आयोजन किया

0
188
Ambala News : सनातन धर्म कॉलेज की गृह विज्ञान संघ ने महिला सैल के सहयोग से मानसून में त्वचा की देखभाल पर चर्चा का आयोजन किया
उपस्थित मुख्यातिथि व स्टूडेट्स व स्टाफ।

Ambala News | अंबाला। सनातन धर्म कॉलेज अंबाला छावनी में 27/08/2024 को गृह विज्ञान विभाग एवं महिला सैल के सहयोग से त्वचा की देखभाल का मानसून के मौसम में कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया। जिसमें डॉ.यामिनी मुंजाल ने बच्चों को उनकी त्वचा को लेकर जानकारी दी। डॉ. यामिनी मुंजाल एक त्वचा रोग विशेषज्ञ हैं। उन्हें इसमें 6 साल का अनुभव प्राप्त है।

उन्होंने त्वचा रोग विशेषज्ञ और एवं सौंदर्य प्रसाधन का कोर्स भी किया है। उन्होंने व्यक्ति के बाल नाखून और चेहरे के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त कर रखी है। वह मुंजाल स्किन क्लिनिक अंबाला छावनी में स्किन केयर विशेषज्ञ हैं साथ ही उन्होंने इस क्षेत्र में कई पुरस्कार भी प्राप्त किए जन संपर्क अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में 105 विद्यार्थियो ने भाग लिया।

डॉ यामिनी मुंजाल ने बच्चों को त्वचा के बारे मे बताया कि हर किसी की अलग प्रकार की त्वचा होती है व हमें अलग-अलग प्रकार की त्वचा का कैसे बदलते मौसम में ध्यान रखना चाहिये। उन्होंने बताया कि मार्केट में कई तरह की अलग-अलग प्रकार की क्रीम आती है जो कि त्वचा के लिए अधिक हानिकारक होती है जिसके कारण हमारे चेहरे पर बुरा प्रभाव पड़ता है व कील, मुहासे, सफेद दाने, काले धब्बे, छाईयां आदि पड़ना शुरू हो जाते हैं।

उन्होंने स्तर्क करते हुए बताया कि कैसे हम मार्केट के मिलावटी प्रोडक्ट से बच सकते हैं। ( कन्वेनर)  प्रो. याशना बावा ( गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष ), ( कन्वेनर) प्रो. कवलीन भारेज, ( महिला सेल विभागाध्यक्ष) , डॉ. रिचा सांगवान की इस कार्यक्रम में अहम भूमिका रही। इस कार्यक्रम के अंत में वूमेन सेल और होम साइंस विभाग की बैच सेरेमनी भी हुई।सभी के सहयोग से यह कार्यक्रम सफल रहा। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. राजेंद्र सिंह ने ऐसे कार्यक्रम करवाने के लिए प्रोत्साहित किया तथा भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम होते रहें इसके लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें : Ambala News : पौधारोपण व जन्माष्टमी उत्सव से हुआ भाविप के सांस्कृतिक पखवाड़े का समापन

यह भी पढ़ें : Ambala News : द एस डी विद्या स्कूल के छात्रों द्वारा डीपीएस यमुनानगर टेक फेस्ट 2024 में उत्कृष्ट उपलब्धियां