Ambala News : आर्मी पब्लिक स्कूल में हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित

0
169
Ambala News : आर्मी पब्लिक स्कूल में हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित
Ambala News : आर्मी पब्लिक स्कूल में हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित

Ambala News | अम्बाला छावनी | आर्मी पब्लिक स्कूल अंबाला छावनी में दिनांक 26/07/2024 को कोर स्तरीय अंतर्विद्यालय हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि असिस्टेंट प्रोफेसर सुरेश कुमार  एवं असिस्टेंट प्रोफेसर श्नीरू भाटिया द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया, तदनंतर आर्मी पब्लिक स्कूल अंबाला छावनी के छात्रों के द्वारा सरस्वती वंदना का गायन किया गया । प्रधानाचार्य डॉ० परमजीत सिंह की अध्यक्षता में प्रतिनिधि उपप्रधानाचार्या द्वारा मुख्य-अतिथियों का स्वागत किया गया एवं सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दी गयी ।

प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में असिस्टेंट प्रोफेसर सुरेश कुमार एवं असिस्टेंट प्रोफेसर नीरू भाटिया उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में भिन्न-भिन्न आर्मी पब्लिक स्कूल से 6 टीमों ने भाग लिया । प्रतियोगिता में आर्मी पब्लिक स्कूल अंबाला छावनी प्रथम स्थान पर, आर्मी पब्लिक स्कूल चण्डीमन्दिर ने द्वितीय स्थान को अलंकृत किया। श्रेष्ठ वक्ताओं के रूप में निर्णायक मण्डल द्वारा तीन छात्रों को मनोनीत किया गया ।

पक्ष- कृतिका धामी (आर्मी पब्लिक स्कूल चण्डीमन्दिर), विपक्ष- संस्कृति (आर्मी पब्लिक स्कूल अंबाला छावनी) व अन्तर्विरोधक के रूप में कार्तिक  (आर्मी पब्लिक स्कूल पटियाला) को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता के अंत में प्रधानाचार्य डॉ० परमजीत सिंह एवं उपप्रधानाचार्या गोषा लिब्राहिन के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। प्रधानाचार्य डॉ० परमजीत सिंह एवं उपप्रधानाचार्या के नेतृत्व में हिन्दी विभाग द्वारा कार्यक्रम का सफल आयोजन, छात्रों का मार्गदर्शन व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गई।

यह भी पढ़ें : Ambala News : अम्बाला में बिजली, पानी और सड़क का हिसाब मांग रही जनता : चित्रा सरवारा