Ambala News : सिख सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हिंदी दिवस मनाया

0
134
Ambala News : सिख सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हिंदी दिवस मनाया
विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए।

Ambala News | अंबाला। शुक्रवार को सिक्ख सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हिंदी दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । हिंदी दिवस का आयोजन विद्यालय द्वारा बहुत ही सुंदर ढंग से किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में एस डी कॉलेज की मुख्य हिंदी वक्ता डॉ विजय शर्मा जी को आमंत्रित किया गया।

मुख्य अतिथि के आते ही उनका बहुत जोरदार अभिनंदन किया गया विद्यालय की प्रधानाचार्या  सुखजिंदर कौर कीथ तथा उप प्रधानाचार्या रीटा शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि डॉ विजय शर्मा का स्वागत पुष्प -गुच्छ देकर किया गया। हिंदी दिवस के उपलक्ष में विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों द्वारा हिंदी के महत्व को बताया ।

इन गतिविधियों द्वारा यह भी बताया गया कि हमें पश्चिमी भाषा को अपनाकर हमारी राष्ट्रभाषा हिंदी का दर्जा कम नहीं करना चाहिए बल्कि हिंदी को अपनाकर अपने आप को गौरवशाली महसूस करना चाहिए ।बच्चों ने हिंदी भाषा के महत्व को अपनी कविताओं नाटक व भाषण के माध्यम से व्यक्त किया ।

कार्यक्रम के दौरान छठी कक्षा के विद्यार्थियों ने सामूहिक गायन पहली कक्षा के कुणाल, दूसरी कक्षा की लक्षिता तथा आठवीं की भूमिका, अनन्या ने हिंदी दिवस पर कविताएं सुनाएं 11वीं कक्षा की छात्रा दिव्या ने अपने भाषण द्वारा हिंदी भाषा के महत्व को समझाया सातवीं कक्षा के छात्रों ने नृत्य तथा आठवीं और नवमी कक्षा के छात्रों ने नाटक प्रस्तुत कर हिंदी दिवस को सम्मानित किया।

कक्षा चौथी से छठी तक के विद्यार्थियों द्वारा निबंध लेखन प्रतियोगिता करवाई गई ।जिसमें चौथी की दृष्टि ने प्रथम स्थान, कुमारी खुशी ने द्वितीय स्थान और आदित्य और प्राची ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।कक्षा छठी में हितेश और यश ने क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया ।

तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा भाषण में हिंदी के महत्व को बताते हुए इसकी समृद्धि तथा विकास के रहस्यों के बारे में बताते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी को अधिक से अधिक हिंदी का प्रयोग करना चाहिए ताकि प्रत्येक नागरिक अपनी संस्कृति को कायम रख सके तथा हिंदी भाषा को अपना सही दर्जा मिल सके इस प्रकार से हिंदी राष्ट्रभाषा के रूप में स्वयं ही विकास की ओर अग्रसर होगी ।

मुख्य अतिथि डॉ विजय शर्मा ने प्रतिभागी बच्चों को 5100 रुपए की  की धनराशि देकर उनका उत्साहवर्धन किया । साथ ही साथ सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी। विद्यालय की उप  प्रधानाचार्या मैडम रीटा शर्मा जी ने हिंदी भाषा पर विचार रखते हुए हिंदी को अधिक से अधिक प्रयोग में लाने के लिए कहा तथा पश्चिमी भाषाओं से दूरी बनाए रखने के लिए सलाह दी ताकि हम अपनी राष्ट्रभाषा को बचाए रख सकें।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या सरदारनी सुखजिंदर कौर  ने बच्चों की गतिविधियों की प्रशंसा की और बच्चों को  इसी प्रकार से भविष्य में आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद दिया । प्रधानाचार्या ने अपने भाषण में बच्चों को यह भी बताया कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है हमें इसे अपनी जान से ज्यादा संभाल कर रखना है।

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या जी ने उप प्रधानाचार्या एवं मुख्य अतिथि सहित प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार के रूप में प्रमाण- पत्र  देकर  उनका उत्साहवर्धन किया।  इसके साथ ही साथ गतिविधि विभाग की अध्यापिका ललिता चोपड़ा , हिंदी विभाग की अध्यापिका रितु भारद्वाज, मैडम जसविंदर कौर, पूनम तथा सपना कालड़ा को पुरस्कार के रूप में प्रमाण- पत्र दिए गए।

विद्यालय के प्रधानाचार्य सुखजिंदर कौर कीथ ने मुख्यातिथि को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और हिंदी दिवस के आयोजन में शामिल होने के लिए धन्यवाद किया तथा उपस्थित सभी लोगों को एवं स्टाफ को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं भी दी।

यह भी पढ़ें : Ambala News : एसडी कॉलेज में हेल्थ चेकअप कैंप का किया आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : सर्वाइकल कैंसर के टीके के लिए एक लाख रुपए का दान दिया

यह भी पढ़ें : Ambala News : 3 दिवसीय ऐतिहासिक वामन द्वादशी मेले का शुभारंभ

यह भी पढ़ें : Jind News : श्री गुरु ग्रंथ साहिब के प्रथम प्रकाश पर्व को लेकर समागम 15 को