Ambala News | अंबाला। केपीएके महाविद्यालय में प्रधानाचार्या रेखा गोयल भागी की अध्यक्षता में हिंदी दिवस मनाया गया।इस अवसर पर कक्षा पहली से बारहवीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने हिंदी के महत्व को बताते हुए भाषण दिए व कविताएं सुनाईं। विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता था। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा व राष्ट्रभाषा है। अन्य भाषाओं का ज्ञान होना अच्छा है पर हमें अपनी मातृभाषा के महत्व को नहीं भूलना चाहिए। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।
यह भी पढ़ें : Ambala News : राजकीय महिला महाविद्यालय में नाट्क एवं श्रुत लेख प्रतियोगिता का आयोजन