Ambala News : केंद्रीय विद्यालय-3 में हिंदी वर्ग पहेली प्रतियोगिता का आयोजन

0
90
Ambala News : केंद्रीय विद्यालय-3 में हिंदी वर्ग पहेली प्रतियोगिता का आयोजन
मुख्यवक्ता को पौधा भेंट करते हुए।

Ambala News | अंबाला। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-3 में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) अंबाला के तत्वावधान एवं प्राचार्य अमित अरोड़ा के निर्देशन मे हिंदी वर्ग पहेली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस आयोजन का शुभारम्भ मुख्यातिथि डा- नवीन गुलाटी, पूर्व विभागाध्यक्ष,गणित विभाग, एस॰डी॰कालेज अंबाला के करकमलों से दीपप्रज्जवलन एवं माँ सरस्वती की वन्दना से हुआ। मुख्यातिथि ने कहा कि हिंदी हमारे देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाली एकमात्र भाषा ही नही, हर भारतीय की शान है।

विद्यालय के उपप्राचार्य अमित नाथ द्वारा हरित पादप भेंटकर मुख्यातिथि का स्वागत किया गया। उन्होने कहा कि हिन्दी के प्रति मन से कार्य व्यवहार पर बल देने की बात की । विद्यार्थियो द्वारा स्वागत गीत के माध्यम से प्रतिभागियों का स्वागत किया गया। प्रतियोगिता मे विभिन्न सरकारी उपक्रमों के कुल 42 कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

विद्यालय के स्नातकोत्तर हिंदी शिक्षक सुनील मिश्र ने विद्यालय की ओर से अध्यक्ष,नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति अंबाला एवं समस्त प्रतिभागियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हिंदी हमारी राजभाषा ही नही, हमारे विचार एवं भाव की भी भाषा है|

यह हमारी पहचान है| इसकी लिपि देवनागरी एक वैज्ञानिक लिपि है। हम राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार के प्रति दृढ़संकल्प हैं ।

यह भी पढ़ें : Ambala News : विद्यार्थियों ने गुरुद्वारा साहिब में टेका माथा