Ambala News | अंबाला। सनातन धर्म कॉलेज अंबाला छावनी में गृह विज्ञान विभाग, वुमेन सेल व एनएसएस द्वारा पोषण माह के इस सप्ताह में कॉलेज के सभी छात्र /छात्राओं /शिक्षक /गैर -शिक्षकों के लिए हेल्थ चेक -अप जिसमें खून, लंबाई , बी .एम.आई , आहार ,वजन आदि के लिए कैंप लगाया गया तथा एनीमिया के विषय पर चर्चा भी करवाई गई ।

जिसमें मेडिकल अधिकारी डॉ. योगीता द्वारा सभी बच्चों को बताया गया कि रक्त में आयरन की कमी आ जाने से कई बीमारियां होने लगती है, जिसको ठीक करने के लिए अच्छी डाइट लेनी चाहिए जैसे कि पालक, सोयाबीन, मटर आदि का सेवन करना चाहिए यह बहुत लाभदायक होते है ।

प्रो. याशना बावा (गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष) द्वारा सभी बच्चों को बताया गया कि हमें अपनी डाइट में कैसे सुधार लाना चाहिए तथा यह हमारी सेहत के लिए कितना महत्वपूर्ण होता है। जनसंपर्क अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में मिस. रजनी सैनी (ए. एन .एम), मिस. नेहा यादव (एल .टी), मिस मंदीप कौर (स्टाफ नर्स) भी शामिल रहे, जिन्होंने सभी का फ्री हेल्थ चेक- अप किया व मिस याशना बावा द्वारा डाइट प्लेन दी गई।

कार्यक्रम में (कनवेनर) प्रो. कवलीन भारेज ( वुमेन सेल ) डॉ.मोहित बिंदलिश ( एन. एस . एस), डॉ. गिरधर गोपाल, डॉ. आरती, प्रो. रेनु, प्रो. नैन्सी, व डॉ. रिचा सांगवान की अहम भूमिका रही। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेंद्र सिंह जी ने छात्राओं के आत्मविश्वास को बढ़ाया तथा भविष्य में अपनी सेहत के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी। प्रो. कवलीन ने भी प्लेंटर को देखकर धन्यवाद किया ।

यह भी पढ़ें : Ambala News : सर्वाइकल कैंसर के टीके के लिए एक लाख रुपए का दान दिया

यह भी पढ़ें : Ambala News : 3 दिवसीय ऐतिहासिक वामन द्वादशी मेले का शुभारंभ

यह भी पढ़ें : Jind News : श्री गुरु ग्रंथ साहिब के प्रथम प्रकाश पर्व को लेकर समागम 15 को