Ambala News | अंबाला। देव समाज कॉलेज में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य जागरूकता दिवस मनाया गया, जिसमें महाविद्यालय की प्राचार्या मुक्ता अरोड़ा ने छात्राओं को विषय के उद्देश्य के बारे में बताया कि कृमि संक्रमण एक ऐसी हानिकारक बीमारी है, जिसका प्रभाव तुरंत स्पष्ट नहीं होता।

लेकिन समय के साथ यह जीवन के लिए गंभीर खतरा बन सकता है लगातार संक्रमण से बच्चों के विकास पोषण तथा मानसिक क्षमताओं पर हानिकारक प्रभाव पड़ सकता है। इस अवसर पर प्रोफेसर डॉ. अनुपम शर्मा प्रोफेसर एकता और अनीता वालिया ने छात्राओं को एल्बेंडाजोल  की गोलियां वितरित की और गोलियां लेने की प्रक्रिया समझाया|

यह भी पढ़ें : Ambala News : पुलिस डीएवी स्कूल के जूनियर विंग में हिंदी कविता प्रतियोगिता आयोजित