Ambala News | अंबाला । केपीएके महाविद्यालय में प्रधानाचार्या रेखा गोयल भागी की अध्यक्षता में विद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर यज्ञ का आयोजन किया गया।इस अवसर पर कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए आशीर्वाद समारोह का भी आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम प्रधानाचार्या, अध्यापिकाओं व विद्यार्थियों द्वारा हवन में आहुतियां अर्पित कर कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।हवन के बाद सभी को प्रसाद वितरित किया गया। तत्पश्चात् ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया।
स्वागत गीत के पश्चात् बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा शीर्षक दिए गए।समारोह में विद्यार्थियों के लिए कुछ गेम्स भी आयोजित किए गए।इनमें विजयी रहे विद्यार्थियों मनस्वी,पारूल,आफरीन व हर्षिका को पुरस्कृत भी किया गया।छात्रा मन्नत और प्रियंका को बैस्ट एकेडमिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया।बैस्ट डांस में रीतिका प्रथम,हेतल द्वितीय, आरती तृतीय स्थान पर रही।
सिमरनदीप को नृत्य के लिए सांत्वना पुरस्कार दिया गया।सबसे सुंदर वेशभूषा के लिए छात्रा आफरीन को सम्मानित किया गया।छात्रा बोबी को गायकी के लिए पुरस्कृत किया गया।छात्रा मन्नत को मिस के पी ए के शीर्षक से सम्मानित किया गया।छात्रा तांशुल मिस केपीएके रनरअप रही।
विद्यालय में बसंत पंचमी का उत्सव भी धूमधाम से मनाया गया।सर्वप्रथम मां सरस्वती की अराधना की गई। विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगी पतंगें बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने बसंत पंचमी उत्सव पर कविताएं भी सुनाईं। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन अनिल गुप्ता,मैंनेजर डा. विकास कोहली ने विद्यालय के स्थापना दिवस व बसंत पंचमी उत्सव की शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या ने विद्यालय के स्थापना दिवस की सभी को शुभकामनाएं दीं।उन्होंने कहा कि विद्यालय के 102 वर्ष पूरे होने पर और 103वें वर्ष में प्रवेश करने पर हार्दिक बधाई।
प्रधानाचार्या जी ने कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपने जीवन में बहुत उन्नति करें।आप जहां पर भी जाएं अपने विद्यालय का, माता-पिता का नाम रोशन करें।हम आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।
Ambala News : बीडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्राओं को सेनेटरी पैड वितरित किए