Ambala News | अंबाला । 19 व 20 जनवरी तक लुधियाना के गुरुनानक स्टेडियम में आयोजित द्वितीय ऑल इंडिया ओपन कराते प्रतियोगिता का आयोजन पंजाब स्टेट कराते एसोसिएशन व ए के एस के सहयोग से यह आल इंडिया प्रतियोगिता करवाई गई इस संस्था को पंजाब ओलिंपिक संघ से मान्यता प्राप्त है |
इस प्रतियोगिता लगभग 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया इस प्रतियोगिता की ओवरऑल ट्रॉफी हरियाणा की टीम ने सर्वाधिक पदक जीत कर हांसिल की द्वितीय पंजाब स्टेट रहा हरियाणा की टीम में अधिकतर अंबाला के खिलाड़ियों ने पदक जीते जबकि करनाल के खिलाड़ियों ने भी अपना योगदान देते हुए 2 स्वर्ण व 2 रजत पदक जीतकर ट्रॉफी जीतने में मदद की मुख्य अतिथि अशोक करते स्कूल के अध्यक्ष राज कुमार थे।
इस दौरान स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी 1, प्रशम जैन 11 से 13 वर्ष आयु व 35 से 40 किलो भार वर्ग में 2, प्रत्यक्ष जैन 11 से 13 वर्ष आयु व 42 से 45 किलो भार वर्ग में दोनों ही महारिशी मारकंडेश्वर इंटरनेशनल स्कूल अंबाला 3, काशवी 7 से 9 वर्ष आयु व 20 से 25 किलो भार वर्ग में 4, अनामिका 9 से 11 आयु व 20 से 25 भार वर्ग में 5, पारूल 13 से 15 वर्ष व 62 से 65 किलो भार वर्ग में 6, काजल 13 से 15 वर्ष व 55 से 60 किलो भार वर्ग में सभी पी के आर गर्ल्स सिनियर सेकेंडरी स्कूल मनीषा तेपला स्कूल से रजत पदक विजेता खिलाड़ी 1, रूहानी 7 से 9 वर्ष व 25 से 30 किलो भार वर्ग में 2, रोहनम शर्मा 11 से 13 वर्ष व 55 से 60 किलो भार वर्ग में एम एम आई एस सादोपुर
कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी
ईशान, वेदांश,सन्ना , अर्शदीप , सभी पी के आर गर्ल्स सिनियर सेकेंडरी स्कूल गुरशान सिंह ,जसमीत सिंह एम एम आई एस सादोपुर, रोहन गांधी स्प्रिंग फील्ड स्कूल इन सभी के साथ कोच कुलदीप सिंह व लेडी कोच प्रीति शर्मा थे उन्होंने बताया कि सभी विजेता खिलाड़ियों को आगामी जून माह में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता जो कि मलेशिया में होगी में लेने का मौका भी मिलेगा |
ये सब हरियाणा सरकार की बेहतरीन खेल नीतियों का ही असर हे जो आज हमारे हरियाणा के खिलाड़ी हर क्षेत्र में हरियाणा राज्य का नाम रोशन कर रहे है और भारत सरकार व आदरणीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में एक कड़ी आज बहुत जरूरी हे कि बेटियों को आत्म रक्षा जरूर सिखाओ आत्म निर्भर निर्भय बनाओ।
Ambala News : पुलिस लाईन मैदान में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया पूर्वाभ्यास