Ambala News | अंबाला। हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा के आह्वान पर सरकार द्वारा 262 मागों पर 3658 प्राइवेट परमिट देने के विरोध में वर्कशॉप अंबाला शहर में बिजेंद्र जांगड़ा, रविन्द्र राणा, बसंत सैनी, राजेश कुमार, प्रवेश कुमार, रमन दीप की अध्यक्षता में प्रदर्शन किया गया। संचालन महाबीर पाई, परवीन कुमार, राज सिंह ने किया।

इस अवसर पर राज्य सांझा मोर्चा के वरिष्ठ सदस्य जयबीर घणघस ने प्रदर्शन में शामिल कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि सरकार बिना किसी की मांग के रोडवेज विभाग में प्राइवेट बस परमिट देने जा रही हैं। जबकि प्रदेश भर की आम जनता द्वारा पंचायतों के माध्यम से व हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से सरकार से सरकारी बसों की मांग लगातार कर रही हैं। दूसरी ओर वर्तमान में जो प्राइवेट परमिट धारक वाली बसें चल रही हैं। इन बसों में सरकार द्वारा दी जा रही किसी भी सुविधा को लागू नही किया जा रहा हैं।

प्राइवेट बसों में सरकारी सुविधाएं नही दी जा रही, जनता परेशान : जयबीर घणघस

जिनकी शिकायतें लड़कियों, बुजर्गों, आम जनता द्वारा समय समय करने के बाद भी कोई सुनवाई नही हो रही हैं। रोडवेज की सरकारी बसों से टैक्स के रूप में प्राइवेट परमिट धारक वाली बसों के मुकाबले सरकार के राजस्व कोष में हजारों रुपये ज्यादा टैक्स जमा करवाती हैं। सरकारी बसों की बढ़ोतरी होने से बेरोजगार बच्चों को रोजगार मिलता हैं। जबकि प्राइवेट बसों को परमिट देने से बेरोजगार बच्चों को कम वेतन देकर खिलवाड़ किया जा रहा हैं।

सांझा मोर्चा सरकार से मांग करता की बिना आम जनता, कर्मचारियों की मांग के जो प्राइवेट परमिट पॉलिसी थोपी जा रही हैं उसे तुरन्त वापिस लिया जाए। नेताओ ने सरकार को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार इस पॉलिसी को अगर वापिस नहीं लेती हैं तो 14 जुलाई को पूरे प्रदेश के सभी डिपो व सब डिपो के कर्मचारियों द्वारा परिवहन मंत्री आवास अम्बाला शहर में घेराव करके आगामी बड़े आंदोलन की घोषणा करने को मजबूर होंगे।

यह भी पढ़ें : Kurukshetra News : ट्रक से टकराने पर कार में लगी आग, 3 लोगों की जलकर मौत