Ambala News : हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल का अंबाला बंद का पूर्ण समर्थन: नीरू वढेरा

0
89
Haryana Pradesh Vyapar Mandal fully supports Ambala Bandh
नीरू वढेरा।

(Ambala News) अंबाला। जन जागृति संगठन द्वारा 3 जुलाई दिन बुधवार को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक अंबाला के सभी व्यापारी प्रतिष्ठान/दुकानें बंद करने का आह्वान किया गया है। इस बंद को हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल अंबाला के जिला प्रधान नीरू वढेरा एवं सभी कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा खुले रूप में समर्थन दिया जाएगा। ज्ञात रहे कि उपरोक्त आहवान लम्बे समय से बंद पड़े शम्भू बार्डर के विषय में है। यह बार्डर व्यापारी, आमजन व सरकार की लाईफ लाईन है, जिस तरफ सरकार व प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा।

अंबाला से शम्भु पहुंचने में हाईवे से होते हुए मात्र 10 मिनट का सफर अब वाया घनौर जोकि पंजाब में पड़ता है अब 2 घंटे का हो गया है तथा इस संकरी सड़क के साथ भाखड़ा नहर 8 किलोमीटर तक बह रही है। जिस पर सफर करना जान जोखिम में डालने के बराबर है और आगे-आगे बरसात का मौसम है-भगवान न करे कोई हादसा हो। इस बार्डर को ना खोलने में सरकार का न जाने क्या स्वार्थ निहित है। इस बॉर्डर के बंद होने की वजह से अम्बाला का व्यापार गर्क में चला गया है तथा स्टाफ का वेतन भी निकालना मुश्किल हो रहा है। जिला प्रधान नीरू वढेरा का कहना है कि सभी व्यापारी इस रोष प्रदर्शन/बंद को सफल बनाएं। ज्ञात रहे कि वढेरा जन जागृति संगठन के संयोजक राम रतन गर्ग व प्रधान विप्पल सिंगला के साथ प्रत्येक बाजार व सभी व्यापारी संगठनों से उपरोक्त विषय पर निजी तौर पर जाकर विषय की गंभीरता बारे व्यापारी व आमजन को अवगत करवा रहे हैं।

हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल अम्बाला के कार्यकारिणी सदस्य पुरानी कपड़ा मार्किट, देवसमाज कॉलेज रोड, मनियारी मार्किट, अग्रसेन चौक, कालका चौक, सरार्फा बाजार, दाल बाजार, कोतवाली बाजार, पटेल रोड, जगाधरी गेट, रेलवे रोड व मानव चौक इत्यादि पर तैनात रहेंगे व बंद को कामयाब बनाने में सहयोग करेंगे। चन्द्रमोहन गुलाटी, तरसेम गर्ग, पवन गुप्ता, सुरेन्द्र सचदेवा, देविन्द्र वर्मा, जोगिन्द्र वर्मा, प्रधान राजकुमार, लक्की जुनेजा, श्रीकृष्ण गम्भीर, मोहन लाल सैनी, मनोज गोयल इत्यादि को उपरोक्त बंद की व्यवस्था अपने-अपने बाजारों में देखने की जिम्मेवारी सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें: Ambala News : रोटरी क्लब अंबाला इंडस्ट्रियल एरिया ने जिलास्तरीय आभार सम्मेलन में पुरस्कार प्राप्त किए

 यह भी पढ़ें: Ambala News : पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ ने जिला अम्बाला का छोड़ा कार्यभार

 यह भी पढ़ें: Ambala News : पुलिस अधीक्षक अम्बाला सुरेन्द्र सिहँ भौरिया, भा0पु0से0 ने संभाला कार्यभार