(Ambala News) अंबाला हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख/पुलिस महानिदेशक श्री ओ.पी. सिंह के नेतृत्व एवं पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हांडा, आई.पी.एस के दिशा निर्देशों पर समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान “नशा मुक्त हरियाणा–नशा मुक्त भारत” के तहत कार्रवाई करते हुए यूनिट अम्बाला ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए एक तस्कर से 3360 नशीले कैप्सूलों समेत काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है।
वाणिज्य मात्रा में 3360 नशीले कैप्सूलों सहित एक नशा तस्कर को किया थाना मुलाना इलाके से काबू
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो उप पुलिस अधीक्षक (अम्बाला) श्री जगबीर सिंह ने बताया कि खुफिया ड्यूटी के संबंध में हरियाणा एनसीबी यूनिट अम्बाला की एक पुलिस टीम कस्बा कालपी पुल पर मौजूद थे तभी किसी खास मुखबर ने सूचना दी की ओमप्रकाश उर्फ विक्की पुत्र राजकुमार वासी गांव गंदेवड जिला शामली उत्तर प्रदेश का रहने वाला है जो नशीले कैप्सूल बेचने का काम करता है जो आज भी ओम प्रकाश उर्फ विक्की अपनी गाड़ी नंबर UP 19 S- 8423 मार्का बोलेरो रंग सफेद में सवार होकर ब्राह्मण माजरा से होते हुए नोहनी की तरफ नशीले कैप्सूल बचने के लिए आएगा। यदि ब्राह्मण माजरा नोहनी सर्विस रोड नियर कब्रिस्तान पर नाकाबंदी की जाए तो ओमप्रकाश उर्फ विक्की अपनी गाड़ी व नशीले कैप्सूलों सहित काबू किया जा सकता है। हरियाणा एनसीबी अंबाला टीम द्वारा ब्राह्मण माजरा नोहनी सर्विस रोड नियर कब्रिस्तान पर नाकाबंदी करके ओमप्रकाश उर्फ विक्की को राजपत्रित अधिकारी श्री विशाल AETO DETC (ST) अंबाला की मौजूदगी में तलाशी लेने पर 3360 नशीले कैप्सूल बरामद हुए।
त्वरित कार्रवाई करते हुए नशा तस्कर की निशानदेही पर सह-आरोपीयान को भी किया गिरफ्तार
जिसके संबंध में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत थाना मुलाना में अभियोग दर्ज किया गया। आरोपी ओम प्रकाश उर्फ विक्की ने बताया कि मैं यह नशीले कैप्सूल मुकुल मोदगिल उर्फ मुकुल व संजीव कुमार उर्फ विक्की को देने के लिए आया था। जो मुकुल मोदगिल उर्फ मुकुल व संजीव कुमार उर्फ विक्की को भी गिरफ्तार किया गया। इनके अतिरिक्त जो भी मुख्य सप्लायर के बारे मे पता लगाकर जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जावेगा व आरोपीयों से गहनता से पुछताछ की जायेगी। विस्तार से जानकारी देते हुए उप निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि जहां से भी यह नशीले कैप्सूल खरीद कर लाया था और जहां सप्लाई करनी थी, उन्हें किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। उसके लिए भी एक पुलिस टीम तैयार की गई है, जल्दी ही विक्रेता को काबू कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
90508-91508 पर दें आमजन नशे की जानकारी, पुलिस लेगी तुरंत एक्शन
पुलिस प्रवक्ता ने आमजन से अपील करते हुए कहा की अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दे रहा है या आपको नशे से संबंधित किसी भी प्रकार की सुचना है तो भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही नशें संबंधित टोल फ्री नंबर 1933, ऑनलाइन शिकायत पोर्टल MANAS (WWW.NCBMANAS.GOV.IN) और हरियाणा एनसीबी के टॉल फ्री न. 90508-91508 पर बेफिक्र होकर सूचना दें, ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके। आमजन के सहयोग और उनकी सूचना पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन आपको विश्वास दिलाता है कि सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 FE पर भारी डिस्काउंट, देखे फीचर्स