Ambala News : हरियाणा पूरे देश में पहला राज्य है जहां हमने 24 फसलों पर एमएसपी दी है : अनिल विज

0
194
Ambala News : हरियाणा पूरे देश में पहला राज्य है जहां हमने 24 फसलों पर एमएसपी दी है : अनिल विज
अनिल विज

Ambala News | अंबाला। हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा एक ऐसा प्रदेश है जिसमें भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किसानों को सबसे ज्यादा फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) देने का काम किया है और हमने 24 फसलों पर एमएसपी दी है और हरियाणा पूरे देश में पहला राज्य है।

उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा जो मुख्यमंत्री भी रहे है तब भी किसानों के लिए कुछ करके नहीं गए और बताएं कि हरियाणा में कब उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से ज्यादा फसलों पर एमएसपी दी है। विज पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे।

माननीय सुप्रीम कोर्ट हमारा गाइडिंग एनफोर्स है – विज

बुलडोजर चलाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए जाने वाली निर्णय के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर अध्ययन किया जाएगा क्योंकि माननीय सुप्रीम कोर्ट हमारा गाइडिंग एनफोर्स है इसलिए उनकी बात के अनुसार ही आगे काम किया जाएगा।

दुष्यंत चौटाला अपनी पार्टी को देखें इनके तोते उड़ कर भाग रहे हैं – विज

दुष्यंत चौटाला द्वारा मुख्यमंत्री पर किए गए कटाक्ष कि मुख्यमंत्री एक कटी पतंग है, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हम दुष्यंत चौटाला को क्यों बताएं। जब भारतीय जनता पार्टी की सूची आएगी तो मुख्यमंत्री का भी नाम आ जाएगा। ये अपनी पार्टी को देखें इनके तोते उड़ कर भाग रहे हैं।

बीजेपी के राज में सब नियंत्रण में है – विज

राहुल गांधी द्वारा भाजपा के राज में मुसलमान की मोब लिंचिंग के संबंध में दिए गए बयान के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जितनी शांति मोदी जी के राज में रही है जबकि कांग्रेस के समय में पूरे देश-प्रदेश को दंगों में झोंक दिया गया था लेकिन बीजेपी के राज में सब नियंत्रण में है।

राहुल गांधी की दादी ने धारा 356 लगाकर विधानसभाए तोड़ी हैं – विज

राहुल गांधी द्वारा संविधान बदलने के संबंध में दिए गए बयान के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि संविधान तो राहुल गांधी की दादी ने बदलने की कोशिश की थी जबकि भारतीय जनता पार्टी ने नहीं की। राहुल गांधी की दादी ने धारा 356 लगाकर विधानसभाए तोड़ी हैं लेकिन नरेंद्र मोदी ने कोई भी नहीं तोड़ी। उल्टा चोर कोतवाल को डांटे।

आप पार्टी के दाने बिक चुके हैं अब इनके पल्ले कुछ नहीं है – विज

आम आदमी पार्टी ने कहा है कि दिल्ली और पंजाब की तरह ही हरियाणा में भी सुविधाएं दी जाएगी जबकि भाजपा ने जीरो भी नहीं दिया, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दिल्ली में दिल्ली के लोगों ने आम आदमी पार्टी को लोकसभा की सातों सीटों से उखाड़ कर फेंक दिया और इसी प्रकार से पंजाब का भी आपने देखा कि कितना बुरा हाल हुआ। आप पार्टी के दाने बिक चुके हैं अब इनके पल्ले कुछ नहीं है।

उम्मीद है कि नॉमिनेशन से पहले पहले सभी पार्टियों की सूची आ जाएगी – विज

हरियाणा विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी के उम्मीदवारों की सूची नहीं आने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अभी नॉमिनेशन भी शुरू नहीं हुए हैं लेकिन उन्हें उम्मीद है कि नॉमिनेशन से पहले पहले सभी पार्टियों की सूची आ जाएगी।

यह भी पढ़ें : Ambala News : पिछली बाढ़ से सबक न लेकर सोता रहा प्रशासन व सरकार : चित्रा सरवारा