Ambala News | अंबाला । हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्लूयडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन रजिस्ट्रड नंबर 41 मुख्यालय चरखी दादरी (सम्बद्ध सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा) की जिला कमेटी ने उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया। जिसकी अध्यक्षता जिला उपप्रधान सतनाम सिंह व संचालन जिला सचिव बलबीर सिंह भुक्कल हंसडैहर ने किया।
प्रदर्शन में मुख्य रूप से उपस्थित राज्य संगठन सचिव रविन्द्र शर्मा अपने संबोधन में सरकार की जनविरोधी नीतियों के बारे में बताया आज के प्रदर्शन की मुख्य मांगों में एलटीसी का जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व सिंचाई विभाग में बजट जारी न करना, पब्लिक हेल्थ में कार्यरत पंप ऑपरेटर 1 के सेंशन पदों मे कटौती करना, आरएमई स्टॉफ से क्लर्क पदों पर पदोन्नति न करना, तीनों विभागों के सेवा नियमों मे संशोधन न करना शामिल है |
सिंचाई विभाग के ड्राफ्ट सेवा नियमों की कॉपी संगठन को उपलब्ध न करवाने, हरियाणा कौशल रोजगार निगम कर्मचारियों का अनुभव न दर्शाना, बचे कर्मचारियों को अपडेट न करना, टर्म अपॉइंटमेंट कर्मचारियों को कौशल के बराबर वेतन न देने व पंचायती जल कर्मियों का 14 महीने का एरियल न देना अन्य मांगों का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट ने लिया। प्रदर्शन अंबाला शहर के ब्रांच संजीव बिड़लान, संदीप मेहता, प्रेम, सुरेश, पुनित, सुशील नारायणगढ़ ब्रांच प्रधान अनूप, लाभ सिंह, संजू अन्य पदाधिकारियों ने संबोधित किया।
Ambala News : जेसीआई अंबाला की महिला टीम जज्बा ने सायोनारा सॉयरी का किया आयोजन