Government Secondary School, Sultanpur, (आज समाज), अंबाला सिटी: केंद्र की मोदी सरकार के नेतृत्व में हरियाणा की नायब सैनी सरकार अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी बेहतर काम कर रही है। भारतीय नमो संघ के जिला अध्यक्ष राकेश मेहता (वशिष्ट) ने मंगलवार को बताया कि अंबाला सिटी के सुल्तानपुर स्थित सरकारी माध्यमिक विद्यालय में उत्तर प्रदेश और बिहार के यहां रहने वाले कुछ बच्चों के दस्तावेज पूरे नहीं होने के कारण उनके दाखिले नहीं हो रहे थे और इससे बच्चों के अभिभावक काफी परेशान थे।

20 साल से रह रहे बच्चे

बच्चे अपने अभिभावकों के साथ जग्गी कॉलोनी और गीता कॉलोनी में बीते लगभग 20 साल से रह रहे हैं। उनके माता-पिता इतने अरसे से यहां मेहनत मजदूरी कर रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित विनोद शर्मा और अंबाला से राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा के परिवार से वर्षों से जुड़े भारतीय नमो संघ के जिला अध्यक्ष राकेश मेहता ने बच्चों की इस समस्या का संज्ञान लिया और अंबाला डीसी अजय तोमर के समक्ष यह प्रॉब्लम रखी।

पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित विनोद शर्मा और अंबाला से राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा

शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा ने करवाई एडमिशन

डीसी ने उसी समय जिला शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा को कॉल करके तुरंत समस्या का निवारण करने का निर्देश दिया। सुधीर कालड़ा ने भी बात को समझा और तुरंत बच्चों का दाखिला करवाने में अहम निभाई। बच्चों की जब एडमिशन हुई उस समय पुष्प वर्षा भी की गई। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल भी मौजूद रहे। अभिभावकों ने राकेश मेहता के साथ-साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा और सांसद कार्तिकेय शर्मा का इसके लिए तहेदिल से धन्यवाद किया है।

अंबाला में सीएम ने लगाई आईएमटी पर मुहर : राकेश मेहता

राकेश मेहता ने कहा, अंबाला में विनोद शर्मा ने जो आईएमटी स्थापित करने का बीड़ा उठाया है, इस काम पर भी राज्य के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मुहर लगा दी है और इसकी प्रक्रिया बहुत तेजी से चल रही है।

विकास के लिए दिन रात मेहनत कर रहे कार्तिकेय शर्मा

सांसद कार्तिकेय शर्मा ने अंबाला को गोद ले रखा है और वह भी दिन-रात अंबाला के विकास के लिए कड़ी मेहनत काम कर रहे हैं। कार्तिकेय शर्मा के अनुरोध पर ही शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा जी ने यह भी आश्वासन दिया है कि जिन बच्चों की सुल्तानपुर के सरकारी स्कूल में एडमिशन करवाई गई है उनके लिए वह बस का इंतजाम भी करवाएंगे।

ये भी पढ़ें : Ambala News : अंबाला से मेरा व मेरे परिवार का नाता अटूट था और हमेशा रहेगा- MP Kartikeya Sharma