Ambala News : हरियाणा अग्निश्मन विभाग कर्मचारी यूनियन 10 अगस्त को रोहतक में बुलाएगा राज्य स्तरीय कन्वेन्शन

0
156
Ambala News : हरियाणा अग्निश्मन विभाग कर्मचारी यूनियन 10 अगस्त को रोहतक में बुलाएगा राज्य स्तरीय कन्वेन्शन
बैठक में एकत्रित कर्मचारी।

Ambala News | अंबाला। नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर हरियाणा अग्निश्मन विभाग कर्मचारी यूनियन की केंद्रीय कमेटी के सदस्यों ने हरियाणा सरकार की वायदाखिलाफी के विरोध में प्रदेश के सभी दमकल व उपदमकल केंद्रों पर जाकर दमकल कर्मचारियों के साथ चलाया जनसम्पर्क अभियान।

दमकल केंद्र में जिला प्रधान सुलिन्दर सिंह की अध्यक्षता में रखी गई बैठक के दौरान राज्य मुख्य संगठनकर्ता गुलशन भारद्वाज, संगठन सचिव संतोष कुमार,सदस्य रिंकु कुमार,रणदीप व वीरेंद्र धीमान ने बोलते हुए कहा कि प्रदेश के अग्निश्मन विभाग में 2003 से अनुबंध आधार पर बहुत ही कम वेतनमान में अनुबंध आधार पर अपनी सेवाएं दे रहे दमकल कर्मचारी आज बहुत ही बुरे हालातों के दौर से गुजर रहे हैं।

नाममात्र के वेतन और भारी महंगाई के दौर में कर्मचारियों और इनके परिवारों का जीना मुहाल हो रखा है,बड़े बड़े अग्निकांड में अपनी जान जोखिम में डालकर जनता की जान बचाने वाले दमकल कर्मियों पर जुल्म की इंतहा तो यहाँ तक हो गई की सरकार ने इनका पिछले 4 साल से एक रुपया भी वेतन तक नही बढ़ा।

पिछले बीस सालों में कुछ दमकल कर्मियों ने आग बुझाते समय अपनी जान तक कुर्बान कर दी और इतने सालों के बाद नौकरी से सेवानिवृत्त होने पर कोई पेंशन या अन्य कोई लाभ तक नही मिला। उन्होंने बताया कि प्रदेश भर के अनुबंध कर्मचारियों ने नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के बैनर तले वर्ष 2018 से अपने धरने प्रदर्शनों व हड़तालों के माध्यम से वर्तमान भाजपा सरकार के पास कई बार गुहार लगा चुके हैं ।

लेकिन इस सरकार ने अपने कार्यकाल में कर्मचारियों को किसी प्रकार का कोई लाभ नही दिया, उन्होंने बताया कि सरकार की इस हठधर्मिता के खिलाफ प्रदेश भर के अनुबंधित दमकल कर्मचारी अपने रोजगार को बचाने के लिए मैदान में उतरने की तैयारी कर चुके हैं और नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर 21-22 अगस्त की हड़ताल की तैयारियों को लेकर हरियाणा अग्निश्मन विभाग कर्मचारी यूनियन की राज्य कमेटी के सदस्य प्रदेश भर के 89 दमकल व उपदमकल केंद्रों पर जाकर कर्मचारियों के साथ संपर्क करके हड़ताल को कामयाब बनाने का आह्वान कर रहे हैं।

इसके साथ ही हरियाणा अग्निश्मन विभाग कर्मचारी यूनियन सभी दमकल केंद्रों के कर्मचारियों की 10 जुलाई को रोहतक में एक विशाल कार्यकर्ता कन्वेंशन बुलायेगा इस कन्वेंशन को मुख्य वक्ता के तौर पर नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश कुमार शास्त्री संबोधित करेंगे।

संघ नेताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने 20 अगस्त तक प्रदेश के अग्निश्मन विभाग में लगे पे-रोल, कौशल निगम व नियमित दमकल कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नही किया तो इस हड़ताल को आगे भी बढ़ाया जा सकता है इस दौरान अगर जनता को कोई परेशानी या दिक्कत होती है तो इसके लिए सरकार खुद जिम्मेदार होगी। इस मौके पर धर्मपाल, विनोद कुमार, प्रवीण कुमार, सुरेंद्र, जंगशीर, जसबीर सिंह आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : एक्स पुलिस ऑफिसर्स सोशल वेलफेयर एसोसिएशन की हुई बैठक

यह भी पढ़ें : Ambala News : देव समाज कॉलेज में मतदाता शिविर आयोजित

यह भी पढ़ें : Ambala News : ब्लॉक लेवल लीगल लिटरेसी प्रतियोगिताओं में मुरलीधर डीएवी के विद्यार्थी छाए