Ambala News | अंबाला। केपीएके महाविद्यालय में प्रधानाचार्या  रेखा गोयल भागी की अध्यक्षता में हरियाली तीज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय की छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया। सावन के महीने में हरियाली तीज का विशेष महत्व है। मेहंदी प्रतियोगिता में विजयी रही छात्राओं में पारुल, खुशी, मौसम,अनन्या, अक्षिता को प्रधानाचार्या जी ने पुरस्कृत भी किया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन अनिल गुप्ता, मैनेजर डॉक्टर विकास कोहली, प्रधानाचार्या ने हरियाली तीज की सभी को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

यह भी पढ़ें : Ambala News : एसए जैन विजय वल्लभ पब्लिक स्कूल में टैलेंट हंट डांस का किया आयोजन