Ambala News : हरबीर महल ने अंबाला शहर विधानसभा के विभिन्न गांवों का तूफानी दौरा किया

0
299
Ambala News : हरबीर महल ने अंबाला शहर विधानसभा के विभिन्न गांवों का तूफानी दौरा किया
हरबीर महल लोगों से मिलते हुए।
  • अंबाला शहर विधानसभा के विभिन्न गांव में हरबीर महल को मिला लोगों का भरपूर समर्थन

Ambala News | अंबाला। शनिवार को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट व किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हरबीर सिंह महल ने अंबाला शहर विधानसभा के विभिन्न गांवों का तूफानी दौरा किया। इस दौरान मुख्यातिथि के रूप में युवा नेता हरबीर महल का गांव में पहुंचने पर लोगों ने फूलमालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया। उपस्थिति को संबोधित करते हुए हरबीर महल ने कहा कि हरियाणा का हर वर्ग प्रदेश में सत्ता परिवर्तन चाहता है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही है जो हर वर्ग के बारे में सोचती है ओर हर वर्ग के लोगों के लिए लाभकारी योजनाएं बनाती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में चुनाव के लिए कांग्रेस पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में लोग कांग्रेस की सरकार को सता में लाने का ओर भाजपा को सता से बाहर करने का मन बना चुके है।

यह भी पढ़ें : Ambala News : 14 जुलाई को हर्बल पार्क में होगा राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : इंदिरा गांधी ने 1975 में इमरजेंसी लगाकर जो किया था वो अब कभी दोबारा नहीं होगा : अनिल विज

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में तीसरी बार बनेगी भाजपा की सरकार – मंगू राम कंजाला

यह भी पढ़ें : Satnali News : पैसों के लेनदेन को लेकर हत्या करने के मामले में गिरफ्तार आरोपियों से लाठी-डंडे बरामद

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : आरपीएस स्कूल के अंशुल ने सीए फाईनल व 9 विद्यार्थियों ने सीए इन्टरमिडियट् की परीक्षा में सफलता का परचम लहराया

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : हेमसा प्रतिनिधि मंडल और निदेशक सेकेंडरी स्कूल के बीच एक बार फिर हुई बैठक

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : बीएससी मैथ्स ऑनर्स के दूसरे सेमेस्टर में यदुवंशी के 6 विद्यार्थियों ने टॉप 10 स्थान पर किया कब्जा

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पूर्व मंत्री ने किया पौधरोपण

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : हकेंवि में स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में दाखिले के चौथी काउंसलिंग 15 जुलाई को