(Ambala News) अंबाला। अंबाला शहर के सदोपुर रोड, मनमोहन नगर स्थित श्री सालासर खाटू श्याम मंदिर सेवा सदन में कल 3 अप्रैल को श्री भागवत कथा प्रारंभ होगी। जानकारी देते हुए निखिल सूद ने बताया कि इस अवसर पर पंडित संतोष शास्त्री प्रयागराज से विशेष तौर पर भागवत कथा करेंगे। वहीं 9 अप्रैल तक भागवत कथा चलेगी। उसके उपरांत 10 अप्रैल को मूर्ति स्थापना होगी।

11 अप्रैल को निशान व शोभायात्रा अंबाला शहर के विभिन्न बाजारों से होते हुए निकलेगी

11 अप्रैल को निशान व शोभायात्रा अंबाला शहर के विभिन्न बाजारों से होते हुए निकलेगी। जिसमें धर्मेश सूद मुख्यातिथि होंगे। 12 अप्रैल को श्री हनुमान जी की 51 फीट ऊंची प्रतिमा का विमोचन होगा। कार्यक्रम में अंबाला शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी अनुभव अग्रवाल मुख्यातिथि होंगे। 12 अप्रैल को श्री सालासर खाटूश्याम संकीर्तन होगा। जिसमें अंबाला की मेयर शैलजा सचदेवा ज्योति प्रचंड करेंगी तथा फरीदाबाद से अंकित शर्मा, कपिल अग्रवाल अंबाला से व सरगम सुमित त्रिलोकपुर से भगवान श्री सालासर खाटू श्याम का गुणगान करेंगे।