Ambala News : गवर्नमेंट स्कूल मेन ब्रांच में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित

0
295
Ambala News : गवर्नमेंट स्कूल मेन ब्रांच में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित
Ambala News : गवर्नमेंट स्कूल मेन ब्रांच में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित
  • भारत विकास सदर शाखा की तरफ से कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Ambala News | अंबाला। भारत विकास परिषद् सदर शाखा द्वारा ” गुरु वंदन छात्र अभिनन्दन ” कार्यक्रम गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मेन ब्रांच में किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों व शिक्षकों की संख्या क्रमश: 360 तथा 19 रही। कार्यक्रम की शुरूआत में स्कूल द्वारा सदस्यों का परिचय कराया गया, तत्पश्चात बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। प्रांतीय संयोजक वीरेंद्र दुरेजा, अध्यक्ष बृजेश वर्मा, संरक्षक राजकुमार शर्मा ने अपने अपने प्रेरक विचार रखे तथा गुरु शिष्य के बीच मधुर सम्बन्ध को महत्व दिया तथा गुरु को शिल्पकार के समान बताया।

अनेक ऐतिहासिक उदाहरण चाणक्य तथा सम्राट चन्द्रगुप्त व शिवाजी महाराज तथा समर्थ रामदास से बच्चों को प्रेरित किया। बारहवीं की दिया को मेधावी छात्रा के रूप में तथा सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का सम्मान सुश्री अंजू खेड़ा को दिया गया इन दोनों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया।

भारत को जानो पुस्तक के बारे बच्चों को दी जानकारी

Ambala News : गवर्नमेंट स्कूल मेन ब्रांच में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित

शाखा सचिव नरेश मुदगल ने भारत को जानो पुस्तक के बारे में बच्चों को बताया तथा एक प्रति ने स्कूल के प्रधानाचार्य रमेश गोयल जी को शाखा द्वारा भेंट की गई तथा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में सभी शिक्षकों को पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य ने भारत विकास परिषद् द्वारा किये जाने वाले प्रकल्पों के लिए आभार व्यक्त किया।

सदस्य गौरव गुप्ता ने बच्चों को बुराइयों से दूर रहने व किसी भी प्रकार का नशा ना करने की शपथ दिलवाई। बच्चों द्वारा पुष्प देकर अपने शिक्षकों को अभिवादन करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर पूनम गुप्ता ने शाखा की ओर से स्कूल प्रशासन का सुन्दर आयोजन के लिए धन्यवाद भी किया। राष्ट्रगान के साथ प्रकल्प पूर्ण हुआ।

यह भी पढ़ें : Yamunanagar News : पेड न्यूज पर रहेगी मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी की पैनी नजर

यह भी पढ़ें : Jind News : वकीलों की तीसरे दिन भी हडताल जारी, धरना देकर की नारेबाजी

यह भी पढ़ें : Jind News : संगठन मजबूत है तो टिकट घोषित होते ही बीजेपी में क्यों मची भगदड़ : दुष्यंत चौटाला

यह भी पढ़ें : Jind News : उचाना में सबसे पहले किया दुष्यंत चौटाला ने नामांकन