Ambala News : भाविप नगर शाखा केपीएके स्कूल में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित

0
159
Ambala News : भाविप नगर शाखा केपीएके स्कूल में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित
विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए।

Ambala News | अंबाला। भारत विकास परिषद् नगर शाखा द्वारा कपक स्कूल में गुरु वंदन छात्र अभिनन्दन का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में भारत विकास परिषद् नगर शाखा की तरफ से श्री राजेश बंसल (सचिव ), ड।  नरिंदर गुप्ता (सदस्य ), पीके अग्रवाल (उप प्रधान ), रोशन लाल जैन (कोषाध्यक्ष ), संजय बत्रा, मति संजू मित्तल, सविता गुप्ता, मदन लाल एवं आर न मित्तल कार्यकारिणी समिति  एवं  इस कार्यक्रम के सयोंजक रहे।

इस कार्यक्रम के बच्चों द्वारा अध्यापकों की आरती उतारी गई एवं भारत विकास परिषद् नगर शाखा की तरफ से बच्चों को पेन, कॉपी और मैडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सौरभ (मैनेजर सेंट्रल बैंक आॅफ इंडिया ) भी मौजूद रहे जिन्होंने भारत विकास परिषद् नगर शाखा के साथ मिलकर स्कूल के प्रिंसिपल मैडम को फूलों का गुलदस्ता एवं अध्यापकों को पेन देकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें : Ambala News : द एसडी विद्या स्कूल में कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : मेयर शक्ति रानी शर्मा ने पीकेआर जैन कॉलेज में पौधरोपण किया

यह भी पढ़ें : Ambala News : मेयर शक्ति रानी शर्मा ने दयानंद पब्लिक स्कूल में किया पौधारोपण