Ambala News : वीर जी की कुटिया में गुरु पूर्णिमा का उत्सव श्रद्धा एवं उत्साह पूर्वक मनाया गया

0
274
Ambala News : वीर जी की कुटिया में गुरु पूर्णिमा का उत्सव श्रद्धा एवं उत्साह पूर्वक मनाया गया
Ambala News : वीर जी की कुटिया में गुरु पूर्णिमा का उत्सव श्रद्धा एवं उत्साह पूर्वक मनाया गया

Ambala News | अंबाला | अंबाला शहर स्थित गीता नगरी में सत्संग भवन वीर जी की कुटिया में 21/07/2024 को गुरु पूर्णिमा का उत्सव हर वर्ष की भांति बड़े श्रद्धा एवं उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने सदगुरु देव ब्रह्मलीन स्वामी श्री गीतानंद जी महाराज के प्रति अपने श्रद्धा सुमन समर्पित किये। ज्ञातव्य है कि स्वामी श्री गीतानंद जी महाराज के शिष्योंने देश विदेश से आकर अपने सद्गुरु के प्रति आभार प्रकट किया।

व्यास पूर्णिमा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सत्संग भवन में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । जिसमें तीन दिवसीय भजन संध्या विशेष थी । इस भजन संध्या में दो दिन श्रद्धालुओं का एवं एक दिन बच्चों कार्यक्रम विशेष आकर्षण का विषय रहा लगभग 30 बच्चों ने कार्यक्रम को रंगारंग एवं भक्तिपूर्ण बना दिया। बच्चों के भाव एवं प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। प्रातः काल भी विशेष हवन यज्ञ प्रसाद इत्यादि का आयोजन सुबह 4:00 बजे किया जाता रहा।

गुरु पूर्णिमा के दिन प्रातः 4:00 बजे से ही सत्संग भवन में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था। इस अवसर पर समष्टि भंडारे का भी आयोजन रहा जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया। शाम के समय वीडियो द्वारा सत्संग का लाभ सभी श्रद्धालुओं नेलिया।श्री गीता सत्संग ट्रस्ट के सभी सदस्य श्री प्रभाष दुआ श्री श्याम सुंदर शर्मा श्री अशोक गुप्ता श्री नरेंद्र जुनेजा एवं श्री गुरु चरण सिंह स्वयं उपस्थित रहकर सभी सेवा कार्यों का प्रबंधन देख रहे थे।

महाराज जी के निर्वाण के लगभग 20 वर्षों के बाद भी सेवा कार्य बहुत श्रद्धा एवं लगन के साथ किए जा रहे हैं। सत्संग भवन की एक श्रद्धालु ने बताया की गुरुदेव स्वामी श्री गीतानंद जी महाराज एक ऐसी दिव्य विभूति थे जो गीता प्रेमियों के कल्याण के लिए प्रकट हुए थे और उन्होंने अगणित साधकों के जीवन को दिशा दिखाई। स्वामी जी श्रीमद्भगवत गीता के बहुत बड़े उपासक थे और श्री गीता जी के ज्ञान के माध्यम से ही उन्होंने अपना और अपने श्रद्धालुओं का कल्याण किया।

यह भी पढ़ें : Barara News : मांगों को लेकर 26 को उपायुक्त को ज्ञापन देंगे पब्लिक हेल्थ कर्मचारी : जंगस्वर्ण सिंह 

यह भी पढ़ें : Barara News : एस.एम.एस कॉलेज के नए सत्र का शुभारंभ सुखमणि साहिब जी के पाठ के साथ किया

यह भी पढ़ें : Mullana News : 31 जुलाई को मनाया जाएगा श्री गुरु रविदास धर्मस्थान सिरसगढ़ का स्थापना दिवस

यह भी पढ़ें : Ambala News : भाजपा घोटाले और फर्जीवाड़े करने की सरकार: परविंद्र परी