Ambala News : इनरव्हील क्लब अंबाला की गुरुप्रीत कौर ने तीन बच्चों की दी पूरे साल की फीस

0
114
Ambala News : इनरव्हील क्लब अंबाला की गुरुप्रीत कौर ने तीन बच्चों की दी पूरे साल की फीस
बच्चों की फीस देते हुए।

Ambala News | अंबाला। इनरव्हील क्लब अम्बाला ने  पी.डी.सी गुरूप्रीत कौर के जन्मदिन के उपलक्ष्य में तीन बच्चों की दी पूरे साल की फीस इनरव्हील क्लब अम्बाला ने   पी.डी.सी गुरूप्रीत कौर  के जन्मदिन के उपलक्ष्य में विवेकानन्द प्राथमिक पाठशाला में तीन बच्चों की पूरे साल की फीस दी है। इसमें प्रधान सीमा बिम्बरा, सचिव नेहा बत्रा व पी.पी सुमन आनन्द उपस्थित थी और स्कूल की प्रधानाचार्य व बच्चे भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : मां भगवती के जागरण में माथा टेकने से हर मुराद पूरी होती है: अतुल महाजन