हरियाणा के दामाद बने भगवंत मान, पत्नी का अंबाला से संबंध, चुनाव में भी रहीं साथ

0
543
Bhagwant Mann became the Groom for the Second Time
Bhagwant Mann became the Groom for the Second Time

आज समाज डिजिटल, Ambala News:
पंजाब के सीएम भगवंत मान दूसरी बार शादी के बंधन में बंध गए। यह विवाह उनके आवास पर हुआ। इसमें आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा और गिने-चुने करीबी लोग शामिल हुए। उनकी पत्नी का नाम डा। गुरप्रीत कौर है।

Bhagwant Mann became the Groom for the Second Time
Bhagwant Mann became the Groom for the Second Time

2 साल से चल रही शादी की बात

उनकी होने वाली दुल्हन के बारे में जानने का हर कोई इच्छुक है। सीएम भगवंत मान की पत्नी कुरुक्षेत्र के पिहोवा इलाके के गांव की रहने वाली हैं। आम आदमी पार्टी की सदस्य गुरप्रीत के चाचा गुरजिंदर सिंह ने बताया कि गुरप्रीत एक डॉक्टर है। परिवार में करीब दो साल से शादी की बात चल रही थी। उन्होंने कहा कि परिवार इस रिश्ते से खुश है। उन्होंने कहा कि गुरप्रीत कौर ने मुलाना में महर्षि माकंर्डेश्वर विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है। पिता इंद्रजीत सिंह की पिहोवा के गांव मदनपुर में संपत्ति है। इंद्रजीत सिंह सरपंच थे और वे पिहोवा के तिलक कॉलोनी में अपने घर रहते थे।

Bhagwant Mann became the Groom for the Second Time
Bhagwant Mann became the Groom for the Second Time

पंजाब के सीएम भगवंत मान की शादी में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा मौजूद थे। पत्रकारों से बात करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह आज एक नई यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं। मैं उनके सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करता हूं। राघव चड्ढा ने कहा कि मैं अपनी मां के साथ यहां आया हूं। इस खास मौके पर मैं मान साहब और उनके परिवार को तहे दिल से बधाई देता हूं।

डा. गुरप्रीत कौर भी रखती हैं सियासी रसूख

डॉ. गुरप्रीत कौर का परिवार खुद भी सियासी रसूख रखता है। उनके मामा जसवंत सिंह कांग्रेसी हैं। वहीं उनके फुफेरे भाई एडवोकेट अमन चीमा भी कांग्रेस के नेता हैं। उनके पिता के चचेरे भाई एडवोकेट गुरिंद्र सिंह नत आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हैं। उन्होंने नगर निकाय चुनाव से पहले ही कांग्रेस छोड़कर आप का दामन थामा था। डॉ. गुरप्रीत कौर के पिता भी गांव के पूर्व सरपंच रहे हैं।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन

  • TAGS
  • No tags found for this post.