Ambala News : GMN College में जोनल स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का शानदार आयोजन

0
137
Ambala News : GMN College में जोनल स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का शानदार आयोजन
विजेताओं को सम्मानित करते हुए।

Ambala News | GMN College | अंबाला। गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज, अंबाला छावनी में हरियाणा स्टेट काउंसिल फॉर साइंस इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी द्वारा जोनल स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। यह आयोजन कॉलेज प्राचार्य डॉ रोहित दत्त एवम कार्यक्रम के संयोजक डॉ कुलदीप यादव के सफल दिशा निर्देशन में सम्पन्न हुआ।

कार्यकम में गवर्नमेंट कॉलेज, भिवानी से आए प्रो रवि कांत ने क्विज मास्टर की अहम भूमिका बखूबी निभाई। हरियाणा स्टेट काउंसिल फॉर साइंस इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी के जाने माने वैज्ञानिक डॉ राहुल तनेजा ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया।

कॉलेज प्राचार्य डॉ रोहित दत्त ने मंच से मुख्यातिथि एवम क्विज मास्टर का स्वागत किया और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेने से छात्रों के विश्लेषणात्मक, रचनात्मक, समस्या-समाधान, संचार, और आत्मविश्वास-निर्माण जैसे कौशल विकसित होते हैं।

प्रश्नोत्तरी में भाग लेने से छात्रों को कम उम्र से ही नवाचार की आदत अपनाने की आदत पड़ती है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और भविष्य में भी गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

मुख्यातिथि डॉ राहुल तनेजा ने कहा कि साइंस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता विज्ञान और प्रौद्योगिकी से जुड़ी जानकारी हासिल करने का एक बेहतरीन तरीका है और साथ ही इससे विज्ञान की मूल अवधारणाओं को समझने में मदद मिलती है। कार्यक्रम के संयोजक डॉ कुलदीप यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में हरियाणा राज्य के 5 जिलों कुरुक्षेत्र, कैथल, अंबाला, पंचकूला एवं यमुनानगर की कुल 25 टीमों में 75 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

सबसे पहले स्क्रीनिंग टेस्ट के माध्यम से 8 सर्वश्रेष्ठ टीमों का चयन किया गया जिन्होंने आगे चलकर कुल 8 राउंड्स में अपनी प्रतिभा एवं जान का परिचय दिया। डॉ कुलदीप यादव ने आगे बताते हुए कहा कि आज की प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर विजेता टीमों को क्रमश: 40 हजार, 30 हजार एवं 20 हजार रुपए की धनराशि से नवाजा गया और साथ ही आगे चल कर इन टीमों को राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेने का सुनहरा अवसर भी प्राप्त हुआ है।

कॉलेज के गणित विभाग के डॉ राजेश सैनी ने मंच का सफल संचालन किया। डॉ एस के पांडे, डॉ नियति, डॉ सुजाता एवं डॉ नेहा ने कार्यक्रम के सुचारू संचालन में अपना अहम योगदान दिया। कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि एवं क्विज मास्टर को अपना कीमती समय निकाल कर कार्यक्रम में आने और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करने के लिए स्मृतिचिह्न देकर धन्यवाद व्यक्त किया गया।

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे- प्रथम स्थान पर कैथल जिले के आर के एस डी कॉलेज की टीम, द्वितीय स्थान पर अंबाला जिले के गवर्नमेंट पी जी कॉलेज की टीम, तृतीय स्थान पर यमुनानगर जिले के एम एल एन कॉलेज की टीम रही। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों सहित कॉलेज के लगभग 70 विद्यार्थी एवं शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक विभाग के सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : अंबाला में एजेन्सियों ने 578711.1 मीट्रिक टन धान के खरीद कार्य को किया पूरा : पार्थ गुप्ता

यह भी पढ़ें : Ambala News : कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार लाने का खाका तैयार : एडीसी सचिन गुप्ता