Ambala News | अंबाला। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के चार वर्ष पूरे होने के अवसर पर शिक्षा मंत्रालय, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, भारत सरकार ने देशभर के सभी विद्यालयों में “शिक्षा सप्ताह” के आयोजन का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर जुलाई 2024 को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2,अंबाला में शिक्षा सप्ताह के प्रथम दिवस की गतिविधियों का भव्य शुभारम्भ प्राचार्य हरिन्द्र सिंह लाम्बा की अध्यक्षता एवं नेतृत्व में किया गया।
प्राचार्य ने कहा कि शिक्षा सप्ताह को शिक्षार्थियों, शिक्षकों, नीति निमार्ताओं और हितधारकों के बीच सहयोग व नवाचार की भावना को बढ़ाने के लिए आयोजित किया जा रहा है जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को पूर्णरूपेण क्रियान्वित करने के लिए आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी। इसके अतिरिक्त इस सप्ताह के दौरान शिक्षण अधिगम सामग्री, आधारभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता, खेल एवं सांस्कृतिक दिवस,कौशल व डिजिटल पहल दिवस,मिशन लाइफ /इको क्लब दिवस तथा सामुदायिक भागीदारी दिवस आदि विषयों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंग।
तत्पश्चात उप प्राचार्य मनीष सेमवाल ने बताया कि दिनांक 22 जुलाई 2024 शिक्षण-अधिगम सामग्री के लिए निर्धारित किया गया है जिसका उद्देश्य शिक्षकों को शिक्षण सामग्री के प्रदर्शन व कक्षा में इनके उपयोग के लिए प्रोत्साहित करना है। शिक्षण-अधिगम की सामग्री शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
यह न केवल शिक्षकों को बेहतर तरीके से पढ़ाने में मदद करती है, बल्कि छात्रों के सीखने के अनुभव को भी समृद्ध करती है। इस सन्दर्भ में हिन्दी के स्नातकोत्तर शिक्षक डॉ रविंदर कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षण सामग्री विद्यार्थियों में सीखने की क्षमता की वृद्धि करती है क्योंकि शिक्षण सामग्री द्वारा चित्र, चार्ट, और ग्राफिक्स का उपयोग करके छात्रों की समझ को गहरा किया जाता है तथा शिक्षण सामग्री के माध्यम से किसी विषय को स्पष्ट और सरल भाषा में प्रस्तुत करने से छात्रों को जटिल विषयों को समझने में आसानी होती है।
कार्यक्रम के समापन में मुख्याध्यापक अनिल कुमार ने कहा कि शिक्षण सामग्री की गुणवत्ता और विविधता छात्रों की शैक्षिक यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यह न केवल उन्हें ज्ञान प्रदान करती है बल्कि उनकी समझ, रुचि, और स्मरणशक्ति को भी बढ़ाती है।
इस अवसर पर विद्यालय में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा निर्मित शिक्षण अधिगम सामग्री की प्रदर्शनी का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा अंग्रेजी,संस्कृत,हिन्दी, गणित, सामाजिक विज्ञान तथा विज्ञान आदि विषयों पर निर्मित शिक्षण अधिगम सामग्री को प्रदर्शित किया गया। प्राचार्य हरिन्द्र सिंह लाम्बा, उप -प्राचार्य मनीष सेमवाल, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी का सूक्ष्म अवलोकन किया।
यह भी पढ़ें : Ambala News : हरमिलाप भवन हरिद्वार में गुरुपूर्णिमा के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित
यह भी पढ़ें : Naraingarh News : कूड़ा उठाने वाले कर्मचारियों को मिलेंगे ईएसआई कार्ड
यह भी पढ़ें : Ambala News : भारतीय मजदूर संघ दिवस मनाया, कई मुद्दों पर हुई चर्चा