Ambala News : अंबाला। राजकीय महिला महाविद्यालय अंबाला शहर में प्राचार्या डॉ खुशीला के मार्गदर्शन में शनिवार को अभिभावक -शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में महाविद्यालय के विभिन्न विषयों के शिक्षकों ने बी.ए तथा बी.कॉम कक्षाओ की छात्राओं की शैक्षणिक प्रगति व उनके कमजोर विषय के बारे में अभिभावकों को अवगत कराया । बैठक में माता-पिता से चर्चा के दौरान छात्राओं के व्यवहार ,हुनर व शौक के बारे में जानकारी ली तथा महाविद्यालय में होने वाली विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से उनकी छुपी हुई प्रतिभा को निखारने के लिए प्रेरित किया। कुछ अभिभावकों ने फोन के माध्यम से छात्राओं की प्रोग्रेस रिपोर्ट की जानकारी लीक सभी शिक्षकों के अनुसार इस बैठक के माध्यम से माता-पिता तथा शिक्षकों के आपसी तालमेल से विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर वह अन्य योग्यताओं में सुधार करके उनका भविष्य संभालने में मदद मिलती है छात्राओ के सर्वांगीण विकास के लिए अभिभावकों के सुझाव भी आमंत्रित किए गए तथा छात्राओं को नियमित रूप से महाविद्यालय में भेजने का आग्रह किया। बैठक के सफल आयोजन में अभिभावक शिक्षक बैठक समिति की प्रभारी डॉ.पूजा व उसकी सदस्य प्रो गुंजन अरोड़ा व समस्त स्टाफ सदस्यों का योगदान रहा।
Ambala News : भारत विकास परिषद् ने तीन स्कूलों में आयोजित किया गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम