Ambala News: राजकीय महिला महाविद्यालय ने मतदान जागरूकता अभियान चलाया

0
125
ambala news

Ambala News: अंबाला। राजकीय  महिला महाविद्यालय, अंबाला शहर में स्वीप के अंतर्गत ‘मतदान जागरूकता अभियान’ का आयोजन  किया गया।’  इसका मुख्य उद्देश्य 5 अक्तूबर को होने वाले मतदान के प्रति जागरूक करना तथा इससे संबंधित प्रक्रिया से अवगत करवाना था। इस अभियान में महाविद्यालय की ब्रांड एम्बेसडर बी.ए तृतीय वर्ष की छात्रा निवेदिता ने कई अन्य छात्राओं के साथ घर-घर जाकर मतदाताओं को प्रेरित किया  विशेषकर महिला मतदाताओं पर ध्यान दिया । मतदान देने  से संबंधित नारे लिखकर वोट डालने जाने के लिए प्रेरित किया।महाविद्यालय प्राचार्या डॉ खुशीला ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान का उद्देश्य महिला मतदाताओं और आम जनता को मतदान के लिए प्रेरित करना है। इस गतिविधि के आयोजन में स्वीप की नोडल आॅफिसर प्रो सुमन सिरोही व इसके सदस्य डॉ पूजा व प्रो गुंजन अरोड़ा का अहम योगदान रहा।