Ambala News : सरकार ने 100 बैड के नए ईएसआई अस्पताल के प्रोजैक्ट को दी मंजूरी : पार्थ गुप्ता

0
184
Ambala News : सरकार ने 100 बैड के नए ईएसआई अस्पताल के प्रोजैक्ट को दी मंजूरी : पार्थ गुप्ता
डीसी अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए।

Ambala News | अंबाला। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि सरकार की तरफ से अम्बाला शहर में 100 बैड का नया ईएसआई अस्पताल बनाया जाएगा। इस अस्पताल के लिए सैक्टर 10 में 5.27 एकड़ जमीन ली गई है। इस परियोजना की जमीन के लिए सरकार की तरफ से 18 करोड़ 12 लाख का बजट भी तय किया है।

इस परियोजना के पूरा होने से कर्मचारियों को ईलाज करवाने की सुविधा मिल पाएगी। उपायुक्त पार्थ गुप्ता वीरवार को उपायुक्त कार्यालय के सभागार में अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले हरियाणा के मुख्य सचिव विवेक जोशी ने वीडियो कॉन्फ्रैसिंग के जरिए प्रदेश भर में अलग-अलग जगहों पर बनाए जा रहे ईएसआई अस्पतालों की परियोजना की प्रगति रिपोर्ट के बारे में फीडबैक ली।

इस दौरान मुख्य सचिव ने उपायुक्तों को अपने-अपने जिलों के ईएसआई अस्पतालों की परियोजना के कार्यों में तेजी लाने के लिए कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान जिस-जिस जिले से उपायुक्त द्वारा परियोजना को लेकर जो दिक्कतें सामने रखी, उन दिक्कतों को सम्बन्धित अधिकारियों के माध्यम से दूर करने के निर्देश भी दिए हैं।

सैक्टर 10 में एचएसवीपी की तरफ से 5.27 एकड़ जमीन की अलॉटमैंट लैटर जारी कर दिया

उपायुक्त ने कहा कि अम्बाला शहर के सैक्टर 10 में एचएसवीपी की तरफ से 5.27 एकड़ जमीन की अलॉटमैंट लैटर जारी कर दिया है। इस अलॉटमैंट लैटर के आधार पर ईएसआई विभाग द्वारा आगामी कार्यवाही की जाएगी। इस अस्पताल में उन कर्मचारियों को ईलाज की सुविधा मिल पाएगी, जिन कर्मचारियों का ईएसआई कार्ड बना हुआ है।

यह प्रोजैक्ट कर्मचारियों के लिए एक सौगात साबित होगा। इस अस्पताल में ईएसआई कार्ड धारक कर्मचारियों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा। इस परियोजना को केन्द्र सरकार की मदद से पूरा किया जाएगा। इस मौके पर एसडीएम दर्शन कुमार, एसीयूटी रवि मीणा, डीआरओ तरूण सहोता, एमओ डा. नेहा गुप्ता सहित अधिकारी मौजूद थे।

Ambala News : एसडी कॉलेज में एबीवीपी ईकाई के गठन पर अनिल विज ने दी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई