Ambala News : सुरमई शाम स्वर्णिम संगीत संध्या का 24 दिसंबर को किया जाएगा आयोजन

0
79
Ambala News : सुरमई शाम स्वर्णिम संगीत संध्या का 24 दिसंबर को किया जाएगा आयोजन
मुख्यातिथि कपिल विज व नवीन गुलाटी।

Ambala News | अंबाला । संगीत प्रेमियों के लिए यह अत्यंत हर्ष एवम गर्व का विषय है कि अंबाला म्यूजिकल क्लब, अंबाला छावनी द्वारा भारतीय संगीतं जगत के अनुपम सितारे मोहम्मद रफी साहब के 100वें जन्मदिवस पर लाइव संगीत के साथ सुरमई शाम “स्वर्णिम संगीत संध्या” का आयोजन आगामी 24 दिसंबर को जिया वाटिका गेट नंबर दो, नजदीक फिनिक्स क्लब, अंबाला छावनी में साढ़े चार बजे किया जाएगा।

बी जे पी के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी कपिल विज इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रह कर कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाएंगे। क्लब चेयरमैन डॉ नवीन गुलाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि अंबाला म्यूजिकल क्लब की स्थापना सन 2011 में की गई जिसका उद्देश्य अंबाला एवं आस पास के क्षेत्रों के प्रतिभावान कलाकारों को अपनी प्रतिभा की निखरे के लिए नि:शुल्क मंच प्रदान करना है।

अब तक क्लब द्वारा 14 बार रफी नाइट का आयोजन किया जा चुका

आगे जानकारी देते हुए डॉ नवीन गुलाटी ने बताया कि मोहम्मद रफी साहब की याद में अब तक क्लब द्वारा 14 बार रफी नाइट का आयोजन किया जा चुका है और इस बार रफी साहब के 100वें जन्मदिवस के अवसर पर 15वीं बार रफी साहब को श्रद्धांजलि देने के लिए उनकी याद में इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में उत्तर भारत के जाने माने गायक अपनी रूहानी आवाज का जादू बिखेरेंगे।

जाने माने गायक संजीव भूटानी जिनकी आवाज रफी साहब से रूबरू मिलती है वे भी मोहम्मद रफी के गाने गा कर रफी साहब को हम सब की यादों और दिलों में जीवंत करेंगे। क्लब प्रधान संजीव भूटानी एवं क्लब सेक्रेट्री दीपिका मल्होत्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से जहां मोहम्मद रफी साहब को याद किया जाएगा वहीं बेहतरीन गायकों की गायकी संगीतप्रेमियों की रूह को सुकून भी देगी। इस संगीतमई शाम में सभी का हार्दिक स्वागत है।

Ambala News : डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स बॉक्सिंग प्रतियोगिता में छाई पुलिस डीएवी स्कूल की हरनूर कौर