Ambala News | अंबाला । जीएमएन कॉलेज ऑफ नर्सिंग, अंबाला कैंट की जीएनएम (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) के लगभग 60 छात्रों ने सेक्टर 34, घसीटपुर, अंबाला कैंट स्थित जल शोधन संयंत्र का शैक्षिक दौरा किया।

इस शैक्षिक यात्रा का मुख्य उद्देश्य छात्रों को जल शोधन प्रक्रियाओं की बारीकियों से अवगत कराना और व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना था, जिससे वे अपने नर्सिंग अभ्यास में स्वास्थ्य और स्वच्छता से संबंधित महत्वपूर्ण पहलुओं को बेहतर ढंग से समझ सके। इस शैक्षिक दौरे से समाज में रह रहे पेयजल से ग्रसित मरीजों को भी इसका लाभ मिल सके।और उनके परिजनों को भी स्वच्छ जलपान के महत्व की जानकारी प्रदान कर सके।

छात्रों को जल शुद्ध करने की प्रक्रियाओं बारे जानकारी दी

इस दौरे के दौरान छात्रों को जल शोधन संयंत्र के विशेषज्ञों द्वारा जल को शुद्ध करने की विभिन्न वैज्ञानिक प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। जैसे कि स्क्रीनिंग, कोएग्युलेशन ,फिल्ट्रेशन, डिसइन्फेक्शन इत्यादि।

संयंत्र में कार्यरत विशेषज्ञों ने छात्रों को जल शोधन की नवीनतम तकनीकों के बारे में भी जानकारी दी, जिनमें अल्ट्रावॉयलेट (यूवी) और रिवर्स आॅस्मोसिस (आरओ) जैसी आधुनिक प्रणालियाँ शामिल है। इस शैक्षिक दौरे के दौरान जीएमएन कॉलेज आॅफ नर्सिंग की शिक्षिका डॉ. रमारानी और शिवानी शर्मा भी छात्रों के साथ उपस्थित रहीं।

जीएनएम नर्सिंग पाठ्यक्रम में जल शोधन प्रक्रिया अध्ययन अनिवार्य

उन्होंने बताया कि जीएनएम नर्सिंग पाठ्यक्रम में जल शोधन प्रक्रिया का अध्ययन अनिवार्य रूप से शामिल किया गया है, ताकि छात्र यह समझ सकें कि स्वच्छ पेयजल मानव स्वास्थ्य के लिए कितना महत्वपूर्ण है।

इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ राम लखन माली ने कहा कि जीएमएन कॉलेज आॅफ नर्सिंग नियमित रूप से छात्रों के लिए इस प्रकार की शैक्षिक यात्रा आयोजित करता है ताकि वे अपने विषयों को न केवल सिद्धांत रूप में बल्कि व्यवहारिक रूप से भी समझ सकें। कॉलेज का मानना है कि नर्सिंग के क्षेत्र में व्यावहारिक ज्ञान उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि सैद्धांतिक ज्ञान।

Ambala News : पोस्ट ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर- सदमे के बाद का तनाव : डॉ. कुलदीप सिंह