Ambala News : जीएमएन कॉलेज में ‘स्वास्थ्य और भारतीय जीवन शैली में आने वाली चुनौतियों’ विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का हुआ सफल आयोजन

0
120
Ambala News

Ambala News : अंबाला। मंगलवार को गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज ,अंबाला छावनी में प्राचार्य डॉ.रोहित दत्त की अध्यक्षता में स्वास्थ्य और भारतीय जीवन शैली में आने वाली चुनौतियों पर आधारित एक दिवसीय संगोष्ठी का सफल आयोजन किया गया ।इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का संचालन आरोग्य भारती अंबाला विभाग, हरियाणा ने किया ,जो की एक स्वेच्छासेवी पूर्णवस्था सेवा संगठन है। यह संगोष्ठी वर्तमान समय की स्वास्थ्य समस्याओं और भारतीय जीवन शैली में हो रहे परिवर्तनों पर केंद्रित थी ,जिसमें विशेषज्ञों ने अपने विचार और अनुभव साझा किये ।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ करतार सिंह धीमान, वाइस चांसलर, श्री कृष्णा आयुष विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र थे ।

अपने संबोधन में डॉ धीमान ने भारतीय स्वास्थ्य प्रणाली और आयुष पद्धति के महत्व पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि किस प्रकार पारंपरिक भारतीय चिकित्सा प्रणाली और आयुर्वेद भारतीय समाज के स्वास्थ्य सुधार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ अशोक कुमार वार्ष्णेय, राष्ट्रीय संगठन सचिव ,आरोग्य भारती ने इस कार्यक्रम में गहन रूप से भाग लिया। उन्होंने अपने वक्तव्य में भारतीय स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों का उल्लेख करते हुए इस बात पर जोर दिया की वर्तमान जीवन शैली और बदलते खान-पान की आदते स्वास्थ्य समस्याओं का मुख्य कारण बन रही है। उन्होंने कहा कि केवल चिकित्सा उपचार ही नहीं बल्कि स्वस्थ जीवन शैली को अपनाना और भारतीय प्राचीन परंपराओं के अनुसार जीवन जीना ही दीर्घकालिक स्वास्थ्य का मार्ग है। डॉ राकेश कुमार ,संयोजक यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों और समाज को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है ।

इस संगोष्ठी के अध्यक्ष डॉ रोहित दत्त ने विशेष रूप से स्वास्थ्य के क्षेत्र में फार्मास्यूटिकल की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भले ही दवाइयां, बीमारियों के इलाज में सहायक होती है लेकिन इनका अत्यधिक या अनुचित उपयोग स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है । उन्होंने विद्यार्थियों को इस बात की जानकारी दी कि कैसे दवाइयां का सही उपयोग और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता ही बेहतर जीवन की पूंजी है । कार्यक्रम के अंत में कॉलेज के प्राचार्य ने सभी अतिथियों और वक्ताओं का धन्यवाद किया और इस प्रकार के कार्यक्रमों को भविष्य में भी जारी रखने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से न केवल विद्यार्थियों को लाभ होता है, बल्कि समाज में स्वस्थ जीवन शैली के प्रति जागरूकता फैलाने में भी मदद मिलती है। मंच का संचालन डॉ रोहिणी सिंह जिला अध्यक्षा, अंबाला द्वारा किया गया।
15 फोटो 11 संगोष्ठी में उपस्थित गणमान्य।