Ambala News | अंबाला। गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज, अंबाला छावनी में जनसंचार विभाग और संगीत विभाग ने उद्योग मीडिया संबंध श्रृंखला के तहत मीडिया में करियर के अवसर विषय पर एक विस्तृत व्याख्यान का आयोजन किया। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को मीडिया उद्योग में उपलब्ध विभिन्न करियर विकल्पों के बारे में जानकारी प्रदान करना था।
इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर नितिन गुप्ता ,मुख्य कंटेंट अधिकारी ,चौपाल ओ.टी टी ने शिरकत की।प्राचार्य डॉ.रोहित दत्त ने मुख्य अतिथि का कॉलेज परिसर में पहुंचने पर पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया ।
मुख्य वक्ता नितिन गुप्ता ने अपने अनुभव सांझा करते हुए मीडिया के बदलते स्वरूप ,डिजिटल प्लेटफॉर्म और ओ.टी.टी के विकास के बारे में बताया । कार्यक्रम में विद्यार्थियों को मीडिया के क्षेत्र में नई संभावनाओं को समझने और करियर की दिशा तय करने में मदद की। इस कार्यक्रम में जनसंचार विभाग के प्राध्यापिका सुषमा शर्मा ,संगीत विभाग के प्रमुख डॉ.चंद्रपाल पूनिया, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के मीडिया स्कॉलर अनिल यादव, राजेंद्र मीरवाल कॉलेज के अन्य फैकल्टी सदस्य एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी गण मौजूद रहे।