Ambala News : जीएमएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रोहित दत्त ने मलेशिया एवं इंडोनेशिया के चार विश्वविद्यालयों का शैक्षणिक दौरा किया

0
19
Ambala News : जीएमएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रोहित दत्त ने मलेशिया एवं इंडोनेशिया के चार विश्वविद्यालयों का शैक्षणिक दौरा किया
Ambala News : जीएमएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रोहित दत्त ने मलेशिया एवं इंडोनेशिया के चार विश्वविद्यालयों का शैक्षणिक दौरा किया

Ambala News | अंबाला। जीएमएन कॉलेज, अम्बाला छावनी के प्राचार्य, डॉ. रोहित दत्त ने हाल ही में मलेशिया एवं इंडोनेशिया के चार प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों मैनेजमेंट एवं साइंस विश्वविद्यालय, यूनिवर्सिटी आॅफ मलाया, यूनिवर्सिटी मोनाश मलेशिया तथा यूनिवर्सिटी उडयाना, इंडोनेशिया का शैक्षणिक दौरा किया। यह दौरा कॉलेज की शैक्षणिक उत्कृष्टता और वैश्विक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। उन्होने बताया कि इस दौरे का उद्देश्य अकादमिक संबंधों को मजबूत करना, सहयोगात्मक अनुसंधान के अवसरों का पता लगाना और भारतीय और मलेशियाई शैक्षणिक संस्थानों के बीच ज्ञान साझा करने की सुविधा प्रदान करना है।

अपनी यात्रा के दौरान, डॉ. दत्त ने विश्वविद्यालयों में संकाय सदस्यों, शोधकतार्ओं और छात्रों के साथ बातचीत की और अपने विचार सांझा किये। इस दौरान उन्होनें अपने व्याख्यान दिये, सेमिनारों में भाग लिया और संभावित सहयोग परियोजनाओं पर चर्चा की। डॉ. दत्त का शैक्षणिक दौरा अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने और भारत और मलेशिया एवं इंडोनेशिया के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उनका यह दौरा निस्संदेह इन प्रतिष्ठित संस्थानों में अकादमिक व्यवहार को समृद्ध करेगी।

साझा शैक्षणिक कार्यक्रम के अंतर्गत डॉ. दत्त ने मलेशिया के विश्वविद्यालयों के साथ संभावित साझेदारी और शैक्षणिक कार्यक्रमों पर चर्चा की। इस दौरान विभिन्न विषयों पर संयुक्त शोध और छात्र विनिमय कार्यक्रमों की संभावनाओं पर भी विचार-विमर्श हुआ। शोध और विकास के अंतर्गत डॉ. दत्त ने मलेशिया एवं इंडोनेशिया के विश्वविद्यालयों में हो रहे नवीनतम शोध कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने जी एम एन कॉलेज के छात्रों और शिक्षकों के लिए शोध और विकास के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उन्होने बताया कि संस्कृति और शिक्षा के इस दौरे का एक महत्वपूर्ण पहलू दोनों देशों की संस्कृति और शिक्षा प्रणाली के बीच समझ बढ़ाना था।

डॉ. दत्त ने कहा कि इन विश्वविद्यालयों की शिक्षा प्रणाली से सीखना और उसे अपने कॉलेज में लागू करना एक महत्वपूर्ण उद्देश्य था। इस कड़ी में आधुनिक शिक्षण विधियाँ जो इन विश्वविद्यालयों में अपनाई जा रही हैं उनका इन विश्वविद्यालयों के सहयोग से उन्हें जी एम एन कॉलेज में लागू करने की योजना बनाई। इससे छात्रों को वैश्विक मानकों के अनुरूप शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिलेगी। उन्होने बताया कि इस दौरे के परिणामस्वरूप, जी एम एन कॉलेज और इन चारों विश्वविद्यालयों के बीच कई विशिष्ट सहयोग के समझौते होने की संभावना है।

इन समझौतों के माध्यम से दोनों संस्थान एक-दूसरे के अनुभव और संसाधनों का लाभ उठा सकेंगे। डॉ. रोहित दत्त के इस दौरे से जी एम एन कॉलेज के शैक्षणिक और शोध क्षमताओं में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है। उनके इस कदम से कॉलेज के छात्रों और शिक्षकों को वैश्विक मंच पर अपने कौशल और ज्ञान को प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा।

यह भी पढ़ें : Ambala News : रोटरी कल्ब अंबाला इंडस्ट्रियल एरिया ने प्लास्टिक मुक्त अभियान का किया आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : इनरव्हील क्लब अंबाला ने भिन्न-भिन्न स्थानों पर लगाए पौधे

यह भी पढ़ें : Ambala News : रोटरी कल्ब अंबाला 2024-25 का कार्यकाल शुरू

यह भी पढ़ें : Kurukshetra News : डॉ. परमजीत कौर सिद्धू को मिलेगा जगीर कौर संधू पुरस्कार

यह भी पढ़ें : Ambala News : डॉ. समिधा शर्मा ने वर्षा ऋतु की दिनचर्या व ऋतुचर्या के बारे में बताया

यह भी पढ़ें : Ambala News : नारायणगढ़ में पांच दिवसीय मधुमेह योग शिविर जारी

SHARE